Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने की मांग तेज, बेटी के जन्म के बाद मिलीं जान से मारने की धमकियां

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को भारत में बेटी के जन्म के बाद जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। वकील एपी सिंह ने राष्ट्रपति से नागरिकता की गुहार लगाई है। जानिए पूरी कहानी।



"धमकियों के साए में जी रही सीमा हैदर, बेटी को जन्म देने के बाद पाकिस्तान भेजने की उठी मांग - राष्ट्रपति से लगाई गुहार"

नोएडा : पाकिस्तान से भागकर सनातन धर्म की शरण में आई सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में है। कभी अपने प्रेम और पलायन को लेकर चर्चा में रही सीमा आज डर और धमकियों की ज़िंदगी जी रही है। भारत में बेटी को जन्म देने के बाद अब सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग तेज़ हो गई है।

सीमा के वकील एपी सिंह ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान से सीमा और उसके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इन धमकियों में न केवल सीमा बल्कि सचिन मीणा और उनके नवजात बच्चे तक को निशाना बनाया जा रहा है।

पहलगाम आतंकी हमले से व्यथित है सीमा

हाल ही में श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने सीमा को झकझोर कर रख दिया। वकील एपी सिंह ने बताया कि इस घटना के वक्त सीमा खुद अस्पताल में थी, जहां उसने बेटी को जन्म दिया है, बावजूद इसके वह इस आतंकी वारदात से बेहद आहत हुई। वह बार-बार यही दोहरा रही है कि यही आतंक वह पीछे छोड़कर भारत आई थी।

भारत में शरण, लेकिन चैन नहीं

सीमा फिलहाल यूपी के रबूपुरा में रह रही है, जहां वह अदालत द्वारा तय सभी शर्तों का पालन कर रही है। उसके तमाम दस्तावेज गृह मंत्रालय और ATS के पास मौजूद हैं। एपी सिंह का दावा है कि सीमा ने राष्ट्रपति को याचिका भेजी है, जिसमें भारतीय नागरिकता देने की अपील की गई है।

उन्होंने यह भी कहा कि सीमा भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और माननीय न्यायालय के सभी आदेशों का पालन कर रही है और आगे भी करेगी। उसकी भारत में मौजूदगी पूरी तरह कानूनी है और वह एक शरणार्थी के रूप में यहां रह रही है।

पाकिस्तान से मिल रही दरिंदगी की धमकियां

वकील एपी सिंह का आरोप है कि पाकिस्तान से जुड़े कुछ कट्टरपंथी लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से सीमा और उसके परिवार को मारने, टुकड़े-टुकड़े करने और बर्बाद कर देने की धमकियां दे रहे हैं। उन्होंने इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

"सीमा अब आतंक का नहीं, संविधान का हिस्सा बनना चाहती है"

एक समय पाकिस्तान की नागरिक रही सीमा अब भारतीय संविधान और कानून में पूर्ण विश्वास रखती है। उसके वकील के अनुसार, वह भारत के कानून को सर्वोपरि मानती है और शांति से अपना जीवन जीना चाहती है।

अधिवक्ता का खुलासा👇

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे