अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में यूपी बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों के हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है। जिले की टॉप 10 सूची में सिटी मांटेसरी इंटर कालेज के पांच छात्र छात्राओं ने स्थान बनाया है ।
25 अप्रैल को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा संचालित हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम के आधार पर जिले की टॉप 10 सूची में प्रथम स्थान कन्या इंटर कॉलेज हरैया की छात्रा प्रीति सिंह ने हासिल किया है । दूसरे स्थान पर श्री सद्गुरु शिखा निकेतन इंटर कॉलेज रामनगर लालपुर के छात्र विश्वास पटेल ने प्राप्त किया है । तीसरे स्थान पर गवर्नमेंट इंटर कॉलेज गैसड़ी छात्र अरशद वारसी खान, बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज की छात्रा अनामिका मिश्रा व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहजौरा के छात्र मनोज कुमार मौर्य ने संयुक्त रूपस प्राप्त किया है । चौथा स्थान स्कॉलरशिप एकेडमी इंटर कॉलेज उतरौल के छात्र अंश दुबे व इसी स्कूल की छात्रा महिमा गुप्ता ने हासिल किया है । पांचवा स्थान सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के छात्र गिरजेंद्र पटेल ने प्राप्त किया है । छतवां स्थान सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के छात्र अमरनाथ शुक्ला ने प्राप्त किया है । सातवां स्थान गवर्नमेंट इंटर कॉलेज गैसड़ी के छात्र युवराज सिंह यादव, एसवीबीपी जीआईसी गालिबपुर की छात्रा कोमल व सिटी मोंटसरीइंटर कॉलेज की छात्रा अनामिका कसौंधन ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया है । आठवें स्थान पर स्कॉलरशिप अकैडमी इंटरकॉलेज उतरौला की छात्रा गोल्डी गुप्ता ने हासिल किया है । नौवां स्थान बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज की छात्रा दिव्यांशी शुक्ला व हाजी शब्बीर अली हसन इंटर कालेज पचपेड़वा के छात्र मोहम्मद ताबिश ने प्राप्त किया है । दसवां स्थान सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज की छात्रा आसन्या जायसवाल व पंडित राम दुलारे इंटर कॉलेज घूघुरपुर के छात्र मलिक सुएब ने संयुक्त रूप से हासिल किया है । सीएमएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य केपी यादव ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ