Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...एनसीसी 10 दिवसीय शिविर का समापन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज में स्थापित 51 वीं यू पी बटालियन के तत्वावधान में सिरसिया श्रावस्ती के बनवारी देवी अशोक कुमार स्मारक महाविद्यालय में चल रहे 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को हुआ।


29 सितंबर को समापन समारोह का शुभारंभ बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह ने किया। शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं मैप रीडिंग, ड्रिल, फायरिंग, रस्सा कशी व वॉलीबॉल के विजयी प्रतिभागियों को तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 137 कैडेटों को मेडल व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कैडेटों को संबोधित करते हुए बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पटवाल ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर संस्थागत प्रशिक्षण का व्यावहारिक प्रकटीकरण है।


शिविरों का मूल उद्देश्य कैडेटों को जीवन के एक नियमित तरीके से परिचित कराना है । कैडेटों में सौहार्द, टीम वर्क, नेतृत्व गुण, आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और श्रम की गरिमा विकसित करने में मदद करना है। कैडेटों को शिविर जीवन के रोमांच से अवगत कराया जाता है। संस्थागत प्रशिक्षण के उन पहलुओं पर जोर देकर और उन्हें शामिल करके कैडेटों में रुचि पैदा करना जो युवा कैडेटों को एनसीसी की ओर आकर्षित करते हैं और उन्हें रोमांच और उत्साह का तत्व प्रदान करते हैं।इसके बाद कैडेटों को एन सी सी सर्टिफिकेट परीक्षा में आने वाले विभिन्न विषयों की जानकारी दी गई। इस दौरान बटालियन के एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अनुराग गंजवार, लेफ्टिनेंट डॉ सूर्यभान रावत, सूबेदार नायक, सूबेदार खड़का बहादुर व नायब सूबेदार बलवीर सिंह सहित कई एन सी सी ऑफिसर व पी आई स्टाफ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे