Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...सेंट जेवियर्स स्कूल में गांधी जयंती



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा सादगी के प्रतिमूर्ति पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।


2 अक्टूबर को सेंट जेवियर्स स्कूल परिसर में धूमधाम के साथ गांधी एवं शास्त्री जयंती का आयोजन किया गया । जयंती कार्यक्रम पर डिजनी वर्ल्ड की स्टाफ ने भी शिरकत की। जयंती कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य आसिम रूमी एवं समस्त समन्वयक राजेश जायसवाल, आफाक हुसैन, रेखा ठाकुर, संगीता सरकार एवं सीमा बंका ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण के बाद दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका निभाते हुए अध्यापक संजय तोमर के द्वारा भूमिका स्वरूप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शत-शत नमन किया गया। तदुपरांत विद्यालय के वरिष्ठ समन्वयक राजेश जायसवाल ने अपनी विराट संकल्प शक्ति द्वारा स्वदेशी एवं स्वराज जैसी सुंदर संकल्पनाओ को साकार करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं मां भारती के लाडले पुत्र पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए अपने अभिभाषण में महान विभूतियों के विचारों को प्रकट किया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य आसिम रूमी ने एक कविता के माध्यम से महात्मा गांधी के विचारों को प्रस्तुत करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए कार्यक्रम के अंत में सेंट जेवियर्स एवं डिज्नी वर्ल्ड के सभी शिक्षकों ने महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर जयंती दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये । मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे