Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विद्यालय द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय  विद्यालय मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान की शाखा बलरामपुर पहलवारा मोहल्ला के तत्वधान में मोहल्ला धुसाह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 

                    जानकारी के अनुसार बी.के. राधा माता के यहाँ गीता पाठ शाला पर  शिव ध्जारोहण करते हुए अपने सम्बोधन में  वरिष्ठ राजयोगनी ब्रम्हा कुमारी अमिता बहन ने बताया कि मैं  कौन हूँ ? कहाँ  से आई हूँ  ?  और कहाँ जाना है? प्रमात्मा कौन है? कहाँ के वासी है? कब आते है? 
 इस रहस्य को न जानने से जो भारत आज जाति पाति ,रंग भेद भाषा में  फँस कर जल रहा है  उसके इस बात के  ज्ञान से स्वर्णिम भारत का शपना साकार हो सकता है । गिलौला  श्रावस्ती से आई बी.के शकुन्तला ने बताया कि आज का मानव दुर्व्यस्न में फँस कर अपने जीवन  को बरबाद  कर रहा है, जिससे सम्पूर्ण  विश्व में खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए अध्यात्मिक शिक्षा को  अपनाना  जरूरी है। जनपद सिद्धार्थ नगर के विसकोहर से आई हुई  बी.के.शिवानी ने बताया कि परम पिता परमेश्वर को भोग लगाने से भोजन प्रसाद बन जाता है। जिसके ग्रहण करने से जीवन में शुख शान्ती आ सकती है।  कार्यक्रम के  शुभ अवसर पर सैकड़ो लोगों ने  व्यस्न मुक्ति जीवन को  अपनाने का व्रत लिया । कार्यक्रम  में वरिष्ठ राजयोगी ब्रम्हाकुमार भ्राता रणधीर , राजेश भाई , रामचन्दर भाई ,  लखिमनी , बीःके पूजा बहन , वीनीता बहन   सहित तमाम भाई-बहन मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे