Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नागरिक संशोधन कानून के प्रति लोगों को किया गया जागरूक


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर श्रीदत्तगंज।। जनपद बलरामपुर के विकासखंड श्रीदत्तगंज में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के प्रति लोगों को जागरूक किया गया । जिले में भाजपा जागरूकता अभियान लगातार चला रही है जिसके तहत लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम के विषय में विस्तार से जानकारी दी जा रही है । 

                        जानकारी के अनुसार श्रीदत्तगंज, बाजार के हनुमानगढ़ी मन्दिर पर नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जागरूकता कार्यक्रम में जिला संयोजक संजय शर्मा युवा नेता वरुण सिंह मोनू मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश रघुनायक महंत जितेंद्र बन सहित तमाम वक्ताओं द्वारा उपस्थित तमाम लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई सभी वक्ताओं  द्वारा संबोधन में लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम से सम्बन्धित  तमाम बाते बतायी गयी । कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं से अपील की गयी की लोगों  के बीच नागरिकता संशोधन अधिनियम से जुड़ी बातों का प्रचार प्रसार करें ताकि लोग किसी भी प्रकार के अफवाह में ना आए ।  वक्ताओं ने कहा कि कांग्रे समेत कुछ राजनीतिक पार्टियां तथा कुछ देश विरोधी ताकते देश में अस्थिरता पैदा करना चाहती हैं, और यही लोग देशवासियों को भ्रामक प्रचार के जरिए भ्रमित कर रहे हैं। नागरिकता संशोधन कानून देश में रह रहे किसी भी जाति धर्म व संप्रदाय के नागरिक के ऊपर लागू नहीं होता है । यह अधिनियम केवल पाकिस्तान, बांग्लादेश तथा अफगानिस्तान से भाग कर उन अल्पसंख्यक गैर मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बनाया गया है, जिनके ऊपर पाकिस्तान, बांग्लादेश तथा अफगानिस्तान में जुल्म ढाए गए और उन्हें वहां से पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ा । ऐसे लाखों लोग भारत में आकर जिल्लत की जिंदगी जीने के लिए मजबूर थे। इन्हीं लाखों लोगों को सम्मानजनक जीवन देने के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम लाया गया है, जिसका पूरे देश के लोग सम्मान कर रहे हैं । चंद लोग ऐसे हैं जो अपने निजी स्वार्थ में इस कानून का विरोध करके लोगों को भ्रमित कर रहे हैं । इसीलिए जनपद वासियों से अपील की जा रही है कि कोई भी बहकावे में न आएं तथा भ्रामक प्रचार पर भरोसा ना करें। सरकार सभी के हितों के लिए वचनबद्ध है ।  कार्यक्रम के दौरान चन्द्र प्रकाश मौर्या, पंकज सिंह, सुरेश वर्मा, प्रभात सिंह , राघव राम वर्मा , विनय सहित तमाम कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी मौजूद रहें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे