अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सेंट जेवियर्स डिज्नी वर्ल्ड स्कूल में बुधवार को क्रिसमस डे का पर्व हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया।
23 दिसंबर को सेंट जेवियर्स डिज्नी वर्ल्ड स्कूल में क्रिसमस डे का पर्व हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई । सर्वप्रथम प्रार्थना सभा में स्कूल के प्रबंधक सुयश कुमार ने बच्चों को प्रभु यीशु मसीह के जीवन और उनके संदेशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को हमेशा सच्चाई के मार्ग पर अग्रसर रहना चाहिए। विद्यार्थियों द्वारा क्रिसमस कैरोल गीत, नृत्य एवं लघु नाटिका प्रस्तुत की गई, जिन्हें सभी ने खूब सराहा। विद्यालय को रंग-बिरंगी सजावट, क्रिसमस ट्री, सितारों और गुब्बारों से सजाया गया। सांता क्लॉज़ की वेशभूषा में आए विद्यार्थियों ने बच्चों को मिठाइयां और उपहार वितरित किए, जिससे बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की समन्वयक श्रीमती नीला घोष ने अपने संबोधन में प्रेम, शांति, सेवा और भाईचारे का संदेश दिया तथा सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ