अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड श्रीदत्तगंज में स्थापित कुबेरमती पाण्डेय मेमोरियल इंटर कॉलेज में बुधवार को उत्कर्ष फाउंडेशन द्वारा पोषण एवं स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
24 दिसंबर को कुबेरमती पाण्डेय मेमोरियल इंटर कॉलेज, श्रीदत्तगंज में उत्कर्ष फाउंडेशन के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए न्यूट्रीशन सामग्री एवं सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. जेपी पांडे, प्राचार्य एमएलके पीजी कॉलेज, बलरामपुर रहे । विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. श्रीप्रकाश मिश्रा, उपाध्यक्ष उत्कर्ष फाउंडेशन तथा पम्मी पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद मिश्रा, प्रधानाचार्य कुबेरमती पांडेय इंटर कॉलेज ने की।
उत्कर्ष फाउंडेशन के सचिव डॉ. रामानंद तिवारी ने अपने उद्बोधन में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को सदैव जागरूक रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम के संयोजक मोहनीश पाठक ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्य अतिथि प्रो. जेपी पांडेय ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए संतुलित आहार एवं स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है । ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। विशिष्ट अतिथि प्रो. प्रकाश मिश्रा ने उत्कर्ष फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना की। पम्मी पांडेय ने किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने तथा किसी भी प्रकार की झिझक न रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन संजय ने किया। इस अवसर पर राजकुमार, दीपा व अवनींद्र कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को सेनेटरी पैड तथा विद्यार्थियों को पोषण सामग्री वितरित की गई। विद्यालय प्रशासन ने उत्कर्ष फाउंडेशन के इस सामाजिक एवं जनकल्याणकारी प्रयास की प्रशंसा किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ