Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...मंगेतर की हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर पुलिस ने थाना रेहरा बाजार क्षेत्रान्तर्गत मंगेतर की साजिशन हत्या कराने वाले 03 अभियुक्तों को 24 घण्टे के अन्दर बुधवार को गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने 24 दिसंबर को बताया कि 23 दिसंबर को पीड़ित शहजाद उर्फ मो0 शफीक पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी ग्राम लालाडीह हुसैनाबाद ग्रिंट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर द्वारा थाना रेहरा बाजार पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसकी भतीजी जो इमरान की मंगेतर को सकीना पुत्री लाल मोहम्मद द्वारा साजिसन अपने घर बुलाकर जहाँ इमरान (मंगेतर) पहले से मौजूद था, के साथ मिलकर हत्या कर देना तथा साक्ष्य छुपाने की नियत से जैनब पत्नी लाल मोहम्मद द्वारा पास पड़ोस में हल्ला करना कि मृतिका ने मेरे घर में मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली है । पीड़ित को जानकारी होने पर अपनी भतीजी (मृतका) को इलाज हेतु सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया । घटना के सम्बन्ध में थाना रेहरा बाजार पर सुसंगत धाराओं में शकीना पुत्री लाल मोहम्मद ग्राम लालाडीह हुसैनाबाद ग्रिंट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर, जैनब पत्नी लाल मोहम्मद नि0 लालाडीह हुसैनाबाद ग्रिंट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर तथा इमरान पुत्र अकबर अली नि0 खुरदवा थाना छपिया जनपद गोण्डा के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को शकीना पुत्री लाल मोहम्मद, जैनब पत्नी लालमोहम तथा इमरान पुत्र अकबर अली गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।  गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में जानकारी हुई कि मृतका का विवाह अभियुक्त इमरान पुत्र अकबर अली नि0 खुरदवा थाना छपिया जनपद गोण्डा के साथ तय हुई थी । इसी बीच अभियुक्त इमरान की सोशल मीडिया के माध्यम से सकीना जो मृतिका की गांव की ही रहने वाली है से बातचीत होने लगी तथा दोना में प्रेम-प्रसंग चलने लगा । इस बात की जानकारी जब मृतका को हुई तो वह विरोध करने लगी । यह बात सकीना तथा इमरान को नागवार लगी और 23 दिसंबर को षंडयन्त्रकर मृतका को सकीना ने अपने घर  बुलाकर अभियुक्त  इमरान के साथ मिलकर हत्या कर दी । साथ ही सकीना की मां जैनब ने हत्या को आत्महत्या साबित करने के लिए मृतका का शव जलाकर शोर मचाई की मृतका ने आत्महत्या कर ली है ।गिरफ्तार कर्ता टीम में प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह, उ0नि0 आशीष कुमार सिंह, उ0नि0 राहुल यादव, म0 उ0 नि0 दिव्या सिंह, हे0का0 आदित्य राय, हे0 का0 सुरेश कुमार, हे0का0 अनिल सिंह,  का0 सुशील सिंह, म0का0 आरती वर्मा, म0का0 रिचा अग्निहोत्री तथा म0का0 अर्चना शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे