Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...नगर पालिका इओ के तानाशाही का सभासदों ने किया विरोध, कार्यालय गेट पर लगाया ताला

अखिलेश्वर तिवारी /वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर के सभी नगर पालिका तथा नगर पंचायतों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है । जिला मुख्यालय की आदर्श नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर सभासदों में आक्रोश व्याप्त है। ईओ के अड़ियल रवैये के कारण आक्रोशित सभासदों ने मंगलवार को नगर पालिका कार्यालय गेट पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गए । 
धरने पर बैठे सभासदों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान में नगर पालिका परिषद  प्रशासन पर मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। नगर पालिका कार्यालय गेट पर ताला लगाए जाने की खबर सुनने के बाद मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने आंदोलन को समाप्त करने के लिए आधे घंटे तक सभासदों को समझाया बुझाया। बावजूद इसके सभासद आंदोलन समाप्त करने पर तैयार नहीं हुए । सभासदों का कहना है कि लगभग एक पखवारे से नगर क्षेत्र में प्रमुख मार्गो पर अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रशासन की ओर से चलाया जा रहा है। नगर पालिका प्रशासन व पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में मार्गो पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर लगाकर हटाया जा रहा है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर पालिका प्रशासन व  लोगों में कहा-सुनी भी होती रहती है। मंगलवार को नगर पालिका प्रशासन ने सब्जी मंडी वार्ड में अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया। इस दौरान मोहल्ले वासी एकत्रित हुए। मोहल्ले वासियों ने नगर पालिका प्रशासन पर मनमाने  ढंग से लोगों के घरों को तोड़ने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे सभासद आनंद गुप्ता ने ईओ लालचंद मौर्या से कहा कि जब चार-पांच दिन पहले एक बार इस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया जा चुका है तो दोबारा यहां पर फिर से क्यों अतिक्रमण हटाया जा रहा है । उन्होंने यह भी कहा कि नालों पर किए गए आबादी अतिक्रमण को बुलडोजर लगाकर हटवा दिया गया है नाले के पीछे जिन लोगों के मकान बने हुए हैं अब उन लोगों के पास अपने घरों में जाने के लिए रास्ता तक नहीं बचा है ऐसे में नगर पालिका प्रशासन को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए मनमाने ढंग से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। सभासदों ने ईओ पर आरोप लगाते हुए कहा की ईओ ने उन्हें पहचानने से ही इनकार कर दिया और कोतवाली नगर की पुलिस को बुलाकर वहां से सभासद को जबरन हटवा दिया। सभासद ने ईओ पर मनमाने ढंग से अड़ियल रवैया अपनाते हुए नगर वासियों के घरों व  मकान को तोड़ने का आरोप लगाया है । अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका के तानाशाह रवैये व अतिक्रमण हटाओ अभियान में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार अपराह्न दर्जनों सभासद नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। सभासदों ने कार्यालय गेट पर ताला लगा दिया और नगर पालिका प्रशासन एवं ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। सभासदों ने आरोप लगाया कि ईओ लालचंद मौर्या जानबूझकर लोगों के मकानों को ध्वस्त करने पर आमादा है। जिन स्थानों पर एक सप्ताह पूर्व अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है उसी स्थान पर जानबूझकर दोबारा लोगों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से अतिक्रमण हटा रहे हैं। सभासदों ने कहा की आम जनता की बात तो दूर जब सभासदों की बात भी ईओ  नहीं सुन रहे हैं । बस स्टेशन वार्ड के सभासद राघवेंद्रकांत सिंह मंटू ने कहा कि अधिशासी अधिकारी का व्यवहार सभासदों व आम जनता के प्रति कतई ठीक नहीं है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टेढ़ी बाजार मोहल्ले के सभासद मनीष तिवारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में सभासदों को विश्वास में नहीं लिया गया और ना ही उन्हें अभियान के नियमों के बारे में जानकारी ही दी गई । जब कोई भी सभासद अपनी बात ईओ से कहना चाहता है तो पुलिस का सहारा लेकर उसे वहां से हटवा देते हैं । सभासदों ने एक स्वर में कहा कि जब तक ईओ से अतिक्रमण हटाओ अभियान के बारे में बैठकर चर्चा नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रखेंगे। उप जिलाधिकारी सदर हेमंत गुप्ता ने बताया कि सभासदों  द्वारा नगर पालिका गेट पर ताला लगाए जाने की सूचना मिली है मौके पर नायब तहसीलदार को भेज कर ताला खुलवाए जाने के लिए कहा गया है । सभासदों तथा अधिशासी अधिकारी के बीच मिस कम्युनिकेशन हो गया था । दोनों पक्षों को आमने-सामने बिठाकर वार्ता कराया गया तथा सभी सभासद संतुष्ट होकर अपने घर चले गए । अतिक्रमण अभियान पूर्ववत जारी रहेगा । समस्याओं को सुनकर समाधान करा दिया गया है । आंदोलन में सभासद नंदलाल तिवारी ,सुभाष पाठक, संदीप मिश्रा, सुशील साहू, शुभम चौधरी, मोहम्मद कुमैत, सिद्धार्थ साहू, राकेश कश्यप व मनोज साहू सहित अन्य कई सभासद मौजूद थे । इस संबंध में दूरभाष पर जानकारी के लिए अधिशासी अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु उनका सीयूजी नंबर रिसीव नहीं हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे