Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...पीएम श्री विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में मेरा गांव मेरा विद्यालय' कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पीएम श्री विद्यालय देवरिया मुबारकपुर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना और उनकी रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करना रहा।
23 दिसंबर को आयोजित समारोह का औपचारिक शुभारंभ मुख्य अतिथि विजय कुमार निगम प्रवक्ता, डायट, विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार यादव और ग्राम प्रधान भोला नाथ यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसके पश्चात फीता काटकर प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। शुभारंभ के दौरान छात्राओं ने अतिथियों को बैज लगाकर उनका स्वागत किया। 
प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी मेधा का परिचय देते हुए विज्ञान के विभिन्न विषयों पर आधारित आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए। जिनमें मानव शरीर विज्ञान से मानव अंग, आहार नाल, मानव दांत और मानव नेत्र की कार्यप्रणाली रही। वहीं भौतिक विज्ञान अपवर्तन लेंस, उत्प्लावन बल और पवन चक्की का माडल प्रस्तुत किया गया। भू-विज्ञान से ज्वालामुखी का जीवंत मॉडल और ऋतु परिवर्तन की खगोलीय प्रक्रिया के मॉडल को प्रस्तुत किया गया। 
प्रदर्शनी के दौरान मुख्य अतिथि विजय कुमार निगम ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया और उनसे संबंधित प्रश्न पूछे। छात्रों के आत्मविश्वास और प्रस्तुतीकरण के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर अनुराग भारती, द्वितीय स्थान: कमल व तृतीय स्थान पर मीनाक्षी रही। विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। आयोजन को सफल बनाने में अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन की मधु सिंह, विद्यालय की अध्यापिका सविता पांडेय, सरफराज अहमद, मिथिलेश कुमारी, राम सूरत व गायत्री का विशेष योगदान रहा। उन्होंने बच्चों के मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ, फाउंडेशन के सदस्य और भारी संख्या में अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि विजय कुमार निगम ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में तर्क करने की क्षमता और नवाचार की भावना पैदा होती है, जो भविष्य के भारत के लिए अत्यंत आवश्यक है । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त  किया। इस दौरान एआरएआई मनीष पाण्डेय, शिक्षक अशोक मिश्रा, दिनेश सिंह, राजेंद्र वर्मा, राजकीय विद्यालय देवरिया मुबारकपुर की प्रधानाध्यापिका ऊषा, शिक्षिका सुषमा, रोहित यादव, गोपाल शुक्ला, स्वाति, विजय पाल सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे