Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एसएसबी के जवानों ने छः तस्करों को दबोचा


राजकुमार शर्मा
बहराईच :-भारत नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा एसएसबी के जवानों ने आज भारत से तस्करी कर नेपाल ले जाते समय भारी मात्रा मे कपडो की गाठ व 06 साईकिल बरामद किया हैं। साथ मे 06 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।  उक्त जानकारी देते हुए    42 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट शैलेष कुमार ने बताया कि वाहिनी की अहम सीमा चौकी रूपईडीहा में मुखबिर की सूचना मिली कि सीमा चौकी के स्तंभ संख्या 651/10 के रास्ते कुछ सामान अवैध तरीके से भारत से नेपाल जाने वाला है। इसी
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी सहायक कमांडेंट जगजीत बहादुर जगवार में एक स्पेशल पेट्रोलिंग पार्टी गठित की जिसके कमांडर खुद चौकी प्रभारी जगजीत बहादुर जैगवार व साथ मे निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार स. आ. इरफान अहमद भट्ट ,बलवंत कुमार गुप्ता, भगवंत सूतर व रमेश कुमार सामिल थे। सीमा स्तंभ संख्या 651/10 पर पहुंचकर कुछ देर इंतजार करने के बाद देखा कि 5-6 लोग साइकिल पर सफेद बोरे में कुछ सामान लादकर नेपाल सीमा की ओर आ रहे हैं।  पेट्रोलिंग पार्टी के जवान उन्हें देखकर वही छुप गए। जैसे वह करीब आए सभी जवान सामने आ गए जवानों को देख वह साइकिल छोड़कर भागने लगे तभी जवानों ने उन्हें  दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर बताया कि इन बोरों मे लेडीज़ सूट, लहंगा वगैरह है। सामानों के दस्तावेज मांगनें पर ये लोग कागजात नही दिखा सके। पूछताछ करने पर पकडे गये तस्करों ने बतायाकि यह सामान हमारा नहीं है हम तो मजदूर हैं आगे पूछताछ करने पर बताया कि यह सामान मोनू नाम के व्यक्ति का हैं। इस कपडे को नेपालगंज पहुंचाने पर हम लोगों को प्रति व्यक्ति 300 रुपये मिलते है। पकडे गये
अभियुक्त की पहचान मोहम्मद महमूद पुत्र मुस्तकीम, शिवनाथ सोनार पुत्र नेतराम सोनार,हाशिम पुत्र नामालूम ,
अब्दुल रशीद पुत्र अब्दुल हमीद, सफीक पुत्र वाहिद,
सुशील गोडिया पुत्र छोटू गुड़िया  सभी ग्राम जैसपुर जिला बांके नेपाल के रहने वाले हैं।
बरामद किए हुए सामान को सीमा चौकी  रूपईडीहा मे लाकर चेक किया गया तो 17 सफेद बोरों में लेडीज कुर्ती 787 पीस, लेडीज सूट 475 पीस लेडीज लहंगा 29 पीस लेडीस साड़ी 47 पीस सोफा कवर 81 मीटर लेडीस लेगी 59 पीस व छ: साइकिल बरामद हुई। कार्यवाहक कमांडेंट ने बताया साइकिल सहित सभी सामानों को सीज कर दिया गया है जिसकी कीमत 636000/-(छ: लाख़ छत्तीस हज़ार)आकी गई है।
अभियुक्त सहित सभी सामान को कस्टम रुपईडीहा के सुपुर्द कर दिया गया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे