Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...एमएलके कॉलेज में महाराजा बीपी सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट प्रारंभ


जनपद बलरामपुर की पहचान एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी मैदान पर 1938 से आयोजित होने वाले महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइसमनी हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ शुक्रवार को बलरामपुर स्टेट के महाराज जयेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया । पहला मैच केनरा बैंक बेंगलुरु तथा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें बेंगलुरु की टीम विजयी हुई । दूसरा मैच भुसावल रेलवे तथा हॉकी अकादमी गुजरात के बीच खेला गया जिसमें भुसावल रेलवे की टीम विजई हुई।
19 दिसंबर को एमएलके पीजी कालेज के हॉकी ग्राउंड पर आयोजित होने वाले पांच दिवसीय हॉकी महाकुंभ का शुभारंभ महाराज जयेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया । महाविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स द्वारा मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट कर सलामी दी गई । टूर्नामेण्ट के मुख्य संरक्षक एवं मुख्य अतिथि महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह का रसायनशास्त्र विभाग पोर्टिको में स्वागत एवं प्राचार्य प्रो० जे० पी० पाण्डेय द्वारा बुके भेंटकर स्वागत किया गया । 
मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय की छात्रों द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया । महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर वेद मंत्रों से मुख्य अतिथि का अभिनन्दन किया गया । मंच पर महाविद्यालय के एएनओ लेपिट० (डॉ०) देवेन्द्र कुमार चौहान द्वारा टूर्नामेण्ट के मुख्य संरक्षक एवं मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष जयेन्द्र प्रताप सिंह एवं प्राचार्य प्रो० जे०पी० पाण्डेय को ससम्मान सलामी मंच तक लेकर जाकर एनसीसी कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया गया। सचिव, टूर्नामेंट एवं प्राचार्य प्रो० जे० पी० पाण्डेय ने महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया । प्रो० वीणा सिंह, मुख्य नियन्ता ने मुख्य अतिथि महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह को बुके भेंटकर स्वागत किया ।
 डॉ० राजीव रंजन, विभागाध्यक्ष, वनस्पति विज्ञान विभाग एवं आयोजन सचिव द्वारा मुख्य अतिथि महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह का बैज लगाकर स्वागत किया गया । डॉ० आलोक शुक्ल, आयोजन सचिव ने टूर्नामेंट अध्यक्ष एवं सचिव, प्रबन्ध समिति कार्नल संजीव कुमार वर्ष्णेय का बैज लगाकर स्वागत किया । डॉ० बी० एल० गुप्ता, क्रीडाध्यक्ष एवं आयोजन सचिव द्वारा टूर्नामेंट उपाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव, प्रबन्ध समिति बी०के० सिंह जी का बैज लगाकर स्वागत किया गया । राहुल कुमार, सह क्रीड़ाध्यक्ष ने टूर्नामेंट सचिव एवं प्राचार्य प्रो० जे०पी० पाण्डेय का बैज लगाकर स्वागत किया गया । 
प्रो० मोहिउद्दीन अंसारी ने महाराजा साहब के प्रतिनिधि सुशांत गुप्ता का बैज लगाकर स्वागत किया तथा प्रो० श्रीप्रकाश मिश्र, समन्वयक, IQAC ने टेक्निकल डेलीगेट मो० रिजवान खान  को बैज लगाकर स्वागत किया । अतिथियों के सम्मान में एमएलके पीजी कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। टूर्नामेंट सचिव प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे ने अपने स्वागत उद्बोधन में मुख्य अतिथि सहित आए हुए सभी अतिथियों तथा दर्शकों का स्वागत अभिनंदन किया । 
पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज, डिवाइन पब्लिक स्कूल तथा एमएलके पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । सभी प्रतिभागियों को भाजपा नेता अजय सिंह पिंकू व संजय रस्तोगी द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया तथा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री अजय श्रीवास्तव द्वारा लंच पैकेट उपलब्ध कराया गया । टूर्नामेंट का पहला मैच केनरा बैंक बंगलुरू बनाम स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया हैदराबाद के मध्य खेला गया । मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ कराया । 
उद्घाटन मैच में बंगलुरू की टीम ने एक तरफा दबाव बनाते हुए हैदराबाद को 6-0 से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच बंगलुरू के 09 बिपिन बी आर को दिया गया। दूसरा मैच भुसावल रेलवे भुसावल बनाम एस ए जी हॉकी एकेडमी गुजरात के बीच खेला गया। खिलाड़ियों से परिचय नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, प्रणव सिंह, डॉ अजय सिंह पिंकू, डी पी सिंह प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने प्राप्त किया।
 दूसरा मैच  भुसावल रेलवे ने गुजरात को 2-0 से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच भुसावल के 11 नम्बर रेहान खान को मिला। मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक दीर्घा में हॉकी प्रेमी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे