अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर तथा श्रावस्ती में नई रेल लाइन परियोजना में तेजी लाए जाने को लेकर शुक्रवार को पूर्व सांसद ददन मिश्रा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। उन्होंने रेल मंत्री को पत्र सौप कर बहराइच-खलीलाबाद रेल लाइन परियोजना की प्रगति से अवगत कराया।
19 दिसंबर को रेल मंत्री को सौंपे गए पत्र में पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने कहा है श्रावस्ती और बलरामपुर के उतरौला तहसील में कोई रेल लाइन नहीं है और कई बुजुर्ग रेलगाड़ी नहीं देख पाए हैं। 2018 में सरकार ने बहराइच-खलीलाबाद वाया भिंगा श्रावस्ती बलरामपुर उतरौला डुमरियागंज 4090 करोड़ की रेल परियोजना को मंजूरी दी थी। इसका शिलान्यास 2 मार्च 2019 को तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया था। काम शूरू तो जरूर हुआ लेकिन प्रगति धीमी होने के कारण संसदीय क्षेत्र के दोनों जनपदों के लोगों में निराशा व्याप्त है। इस बीच श्रावस्ती को रेल से जोड़ो संघर्ष समिति ने रेल लाइन परियोजना में तेजी लाने का अनुरोध किया है। संघर्ष समिति का धरना 24 दिसंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रस्तावित है। पूर्व सांसद ने रेल मंत्री से अनुरोध करते हुए अवगत कराया है कि बहराइच-खलीलाबाद रेल लाइन के निर्माण कार्य में बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर जनपदों में परियोजना की प्रगति शून्य है, इसलिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए। जिससे बहुप्रतीक्षित इस रेल लाइन का निर्माण कार्य समय से पूरा किया जा सके।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ