अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में वनवासी कल्याण आश्रम के सेवा समर्पण संस्थान द्वारा संचालित महाराणा प्रताप वनवासी छात्रावास में बुधवार की शाम देवी पाटन मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया ।
17 दिसंबर की शाम देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी वनवासी छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे । छात्रावास में पहुंचने पर छात्रावास संचालन समिति के अध्यक्ष एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, संरक्षक प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांड़ेय, डॉक्टर कौशल्या गुप्ता, वनवासी कल्याण आश्रम के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सचिन जी, उपाध्यक्ष कुंवर जय सिंह, हरेंद्र पांडेय, मंगल बाबू, राजन सिंह, प्रचार प्रसार प्रमुख अखिलेश्वर तिवारी, राम कुमार मिश्र, वेद प्रकाश मिश्र व वीडी जायसवाल सहित मौजूद अन्य पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण व अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत अभिनंदन किया गया ।
महंत मिथलेश नाथ योगी छात्रावास में बच्चों के साथ सहभोज में शामिल हुए । उन्होंने बच्चों के साथ संवाद किया तथा परिश्रम से पढ़ाई करने का सुझाव दिया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ