रिपोर्टः मु. परवेज़ अख्तर संतकबीरनगर। नोवल कोरोना वायरस के देश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लाकडाउन का सभी को पालन करना है ताकि वैश्वि...
रिपोर्टः मु. परवेज़ अख्तर
संतकबीरनगर। नोवल कोरोना वायरस के देश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लाकडाउन का सभी को पालन करना है ताकि वैश्विक महामारी से निजात मिल सके।
उक्त बातें विकास खण्ड सेमरियावां के कोइल्सा के ग्राम प्रधान अब्दुल नईम ने कहीं।
उन्होंने कहा कि नोवल कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस बनाना बेहद जरूरी है। नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा घोषित लाकडाउन का पालन करें। घर में ही रहें। बेवजह घर से बाहर न निकलें। खांसते और छींकते समय रूमाल या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें। इस्तेमाल किये गये टिश्यू पेपर को कूड़ेदान में ही डालें। सार्वजनिक स्थान पर न थूकें। डिस्टेंशन का पालन करें। हाथ को बार बार साबुन और साफ पानी से धोयें। बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण हों तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करें। मास्क का प्रयोग करें।
जीवन अनमोल है। दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति हैं लेकिन परिवार के लिये आप दुनिया हैं। अपने आसपास और क्षेत्र मे यदि किसी के पास भोजन या आवश्यक वस्तु की आवश्यकता हो, मानवता से उसकी हर सम्भव खुद को बचाते हुए सहायता करें।
COMMENTS