Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शारदा साइंस एकेडमी में आनलाइन शिक्षा से छात्रा-छात्राओं में हर्ष


■ लाॅकडाउन के चलते बच्चों को दी जा रहीं आनलाइन क्लास की सुविधा-शिव कुमार पाण्डेय

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। कोरोना महामारी को लेकर जहा पूरे देश मे लाॅकडाउन है और लोग अपने घरों में है वहीं इस लाॅकडाउन के चलते सभी स्कूल और कालेज बंद है जिससे बच्चों की शिक्षा पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। विकास खण्ड हैंसर अन्तर्गत शारदा साइंस एकेडमी ने अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए आनलाइन क्लास के माध्यम से घर बैठे बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रहा है। बच्चे आनलाइन क्लास के माध्यम से घर बैठे शिक्षा ग्रहण कर रहे। शारदा साइंस एकेडमी के इस मुहिम की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है। शारदा साइंस एकेडमी ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए लाॅकडाउन में आनलाइन क्लास की शुरुआत किया है। कक्षा 1 से 8 तक बच्चे आनलाइन क्लास के माध्यम से लर्निंग ऐप और व्हाट्सएप के माध्यम से घर बैठे रोज सैकड़ों बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहें। कुशल शिक्षक व्हाट्सएप के माध्यम से छात्र-छात्राओं पढ़ा कर उनके सवालों का जबाब दे रहें। स्कूल प्रबंधन की इस मुहिम की बच्चे भी खूब सराहना कर रहें है। प्रबन्धक शिव कुमार पाण्डेय ने कहा की लाॅकडाउन के चलते बच्चों की पढ़ाई बर्बाद न हो इसी को लेकर आनलाइन क्लास की शुरुवात किया गया है, जिससे बच्चे अपने घरों पर रहकर आनलाइन क्लास के माध्यम शिक्षा ग्रहण कर सकते है। प्रधानाचार्य धीरेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चेे ही देश के भविष्य है, ऐसे में उनके पढ़ाई में किसी प्रकार का कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा जायेगा। इस अवसर पर सुमन त्रिपाठी, पूजा, प्रिया, सूर्यभान, मेंहदी हसन, विकास, तुलसी राम यादव, सुभाजंलि, कुमकुम, अनुराधा, कुलदीप सिंह, रमाशंकर समेत तमाम लोग मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे