Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अग्नि पीड़ित परिवार को विधायक ने दी सहायता, जताई संबेदना

अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
तुलसीपुर बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के बिकास खंड हरैया सतघरवा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा बीरपुर के मजरा कड़वा में हुई भीषण अग्नि कांड के पीड़ित परिवारों से क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने आर्थिक सहायता प्रदान कर संवेदना व्यक्त किया है। 

              जानकारी के अनुसार  तुलसीपुर तहसील मुख्यालय के ललिया थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़वा वीरपुर में स्थानीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने पहुंचकर अग्निकांड के पीड़ित परिवारों से मिले हैं। बताते चलें कि थाना क्षेत्र ललिया के ग्राम कुड़वा वीरपुर में आग लगने के कारण लालमणि, चेतराम वर्मा व आसाराम के घर जल गए थे। इस अग्निकांड में चेतराम राम वर्मा व आशाराम बुरी तरह झुलस गए थे, जिनको इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा में भर्ती कराया गया है। इस अग्निकांड में झुलसने के कारण दो भैसों  की मौत हो गई तथा चार मवेशी घायल हो गये, जिन्हें पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी मामले में थाना ललिया में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पीड़ित परिवारों को अपने स्तर से कुछ आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए अपनी गहरी संवेदना प्रकट किया है। विधायक ने दैवीय आपदा के तहत सहायता दिलाने का आश्वासन दिया । इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता राघव राम पांडे, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश शर्मा, बुद्धीसागर अवस्थी, अनूप प्रताप सैनी, तथा प्रेम सागर शुक्ला सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे