अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता तुलसीपुर बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के विधानसभा क्षेत्र विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने नगर के पांच बूथों पर पत्रक ...
अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
तुलसीपुर बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के विधानसभा क्षेत्र विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने नगर के पांच बूथों पर पत्रक के साथ कोरोना से बचाव की सामग्री का वितरण करते हुए वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के उपायों से लोगों को जागरुक किया है।
जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय तुलसीपुर से विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने भाजपा नगर मंडल के पांच बूथों पर नागरिकों को कोरोना से मुक्ति के लिए फेस माक्स व सेनेटाइजर का वितरण किया है। इसका प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया है। विधायक ने लोगों से शारीरिक दूरी एवं फेस माक्स की उपयोगिता पर जोर दिया तथा कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव इन्हीं दोनों माध्यम से किया जा सकता है। इस बीमारी से मुक्ति के ये मूल मंत्र है। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला युवा मोर्चा के मंत्री देवेंद्र वर्मा,निकाय संयोजक बनारसी लाल मोदनवाल, महामंत्री संतोष जयसवाल, मनीष त्रिपाठी, रजत सोनी उपस्थित रहे।
COMMENTS