Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...भाजपा ने चलाया परिवार संपर्क अभियान


अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
तुलसीपुर बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा परिवार संपर्क अभियान चलाया गया है ।जिसके तहत मंडल तथा बूथ स्तर के पदाधिकारी व सदस्य डोर टू डोर जाकर लोगों से संपर्क कर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे तथा उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे । साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क तथा सैनिटाइजर भी वितरित करेंगे ।

   जानकारी के अनुसार 'परिवार संपर्क अभियान' के अंतर्गत आज तुलसीपुर मंडल के बूथ संख्या 378 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों को लिखित पत्रक तथा वैश्विक महामारी से बचाव के लिए मास्क एवं सेनीटाइजर का वितरण जिला महासचिव विष्णु देव गुप्ता द्वारा किया गया । साथ में बूथ अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता तथा मंडल महामंत्री शिवकुमार भी मौजूद थे। जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता ने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 के सफल प्रथम वर्ष की उपलब्धियों और प्रधानमंत्री के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संगठन ने इस अभियान की शुरुआत की है। परिवाद संपर्क अभियान के अंतर्गत जिले में 11 जून से लेकर 15 जून तक प्रत्येक मंडल के प्रत्येक बूथ अध्यक्षों को यह जिम्मेदारी दी गई है।  बूथ अध्यक्ष को प्रत्येक घर पर संपर्क कर नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 के सफल प्रथम वर्ष की उपलब्धियों प्रधानमंत्री के विचारों से अवगत कराया जाये तथा वैश्विक महामारी कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए सभी को शारीरिक दूरी  फेस मास्क की उपयोगिता के बारे में बताएं। इस वैश्विक महामारी में इसका उपयोग सभी के द्वारा किया जाए।इसके लिए में सभी को जागरूक किया गया जाएं। जिससे इस महामारी के संक्रमण से सभी को बचाया जा सके तथा इस महामारी से देश को जल्द से जल्द मुक्ति दिलाया जा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे