Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

PRATAPGARH:संचारी रोग नियंत्रण हेतु बैठक कर तैयार की गई कार्य योजना

 
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । संचारी रोग पर नियंत्रण  पाने के लिए चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान के संबंध में शनिवार को जिले के नगर पंचायत अंतू के कार्यालय में अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में माह जुलाई 2020 में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दिमागी बुखार पर नियंत्रण हेतु कार्य योजना तैयार की गई। रोगों पर नियंत्रण पाने के लिए नगरीय निकायों के चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ नगर पंचायत के अध्यक्ष अशोक गुप्ता व अधिशासी अधिकारी श्रीमती पद्मजा मिश्रा ने बैठक कर साफ-सफाई के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से संवेदीकरण करने व खुली नालियों को ढ़कने की व्यवस्था, नालियों-कचरों की साफ-सफाई के कार्य के साथ-साथ शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हेतु विस्तृत चर्चा करते हुए रणनीति तैयार की । बैठक में कौशलेन्द्र तिवारी लिपिक, जगदम्बा सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग से दिनेश, आदर्श सिंह डब्ल्यूएचओ नगर पंचायत अंतु के समस्त सम्मनित सभासद एवं कर्मचारी व आम जनमानस उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे