डीएसओ के आश्वासन के बाद कार्यालय से हटे कार्यकर्ता आलोक बर्नवाल संतकबीरनगर । भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के कार्यकर्ताओं ने राशन कार्ड सुची...
डीएसओ के आश्वासन के बाद कार्यालय से हटे कार्यकर्ता
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के कार्यकर्ताओं ने राशन कार्ड सुची से लोगों का नाम हटाये जाने, कार्यालय मे व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, खलीलाबाद स्थित जिला पूर्ति कार्यालय का घेराव किया।
मौके पर उपस्थित जिला पूर्ति अधिकारी व विभाग के कर्मचारियों से संगठन के कार्यकर्ताओं मे तीखी वार्ता भी हुईं, शुरू मे विवाद की भी स्थिति बनी रही, विभागीय भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए संगठन के कार्यकताओं पर भड़क गये पहले तो जिला पूर्ति अधिकारी व विभाग के एक कर्मचारी ने संगठन के ऊपर ही अनावश्यक दबाव बनाने की धमकी दे डाली, संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना पर बैठने की बात पर जिला पूर्ति अधिकारी व कर्मचारी बैक फुट पर आते नजर आये, संगठन का हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया, राशनकार्ड सूची से कटे नामों को जोड़ने के लिए कहे, लोगों को राशन कार्ड फीड कराने, किसी भी मामले पर शिकायत होने मे सूचना दिये जाने के लिए कहा, जिसपर भाकियू लोकशक्ति के कार्यकर्ता आश्वासन के बाद वहाँ से बाहर निकले, जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि बाहर से आनलाईन करा करके आवेदन लाने पर नाम पुनः जोड़ दिया जायेगा, कुछ देर बाद मौके पर पहुँची पुलिस व एलआईयू की टीम ने भी मौके का जायजा लिया और प्रकरण मे सम्बंधित अधिकारियों को मामले से अवगत कराने के लिए कहा, पूरे कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिला अध्यक्ष उमेश भट्ट ने कहा कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए लाकडाउन मे किसान वैसे ही परेशान है, जिला पूर्ति विभाग द्वारा राशनकार्ड सूची से नाम हटाये जाने, राशनकार्ड में नाम काटे जाने से किसान और भी भूखमरी के कगार पर पहुँच गया है, यदि यथाशीघ्र पात्रों का नाम फीड नही किया गया तो बृहद आन्दोलन होगा। इसी क्रम मे कई आवास विहीन लोगों को आवास उपलब्ध कराये जाने के लिए खंड विकास अधिकारी खलीलाबाद से भी मिले गया जहाँ पर वे प्रकरण मे जांच कराकर सभी पात्रों को आवास उपलब्ध कराये जाने के लिए कहे। इस मौके जिलाध्यक्ष उमेश भट्ट के अलावा संगठन के शाबान अन्सारी, अकबर अली, फिरोज अहमद, दीनदयाल मौर्या, संजय भट्ट, शब्बीर अहमद, रामछैल यादव, सुभाष यादव, हरिश्चन्द्र निषाद आदि लोग उपस्थित रहें।
COMMENTS