Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BAHRAICH: तीन माह से खाद न मिलने से नाराज भाकियू ने किया प्रदर्शन



राजकुमार शर्मा 
 बहराइच :- विकास खण्ड नवाबगंज (बाबागंज) क्षेत्र के किसानों को धान, मकई, उर्द, गन्ना आदि के लिए यूरिया की सख्त जरूरत है।यह यूरिया उन्हें बाबागंज क्षेत्रीय सहकारी समिति में नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण किसानों को निजी दुकान से अधिक मूल्य पर यूरिया लेने के लिए विवश होना पड़ रहा है।भारतीय मजदूर किसान यूनियन के पदाधिकारियों को खाद न मिलने पर गुस्साये यूनियन के कार्याकर्ता  ब्लाक पर जमा हुए और वहाँ बीडीओ के न मिलने पर सहकारी समिति (सोसाइटी) में प्रदर्सन किया। आदर्श समाज सेवा समिति के बद्री सिंह ने बताया कि पिछले तीन माह से यूरिया बाबागंज में नही है जबकि इस समय कलवारी,शंकरपुर, बाबकुट्टी, रघुपुरवा, बरगदहा,बक्शी गांव, पण्डितपुरवा, छींटू पुरवा,वीरपुर,सोरहिया,महानंद पूर्व,परमपुर, जिगरिया, रंजीतबोझा, लक्ष्मनपुर,बिजलीपुर,कोदरैला, सहित सैकड़ों गांव के किसानों को गन्ना,धान,उर्द,मकई, अरहर,के लिए यूरिया की सख्त जरूरत है।पोखरा निवासी दिनेश कुमार, पूरन कुमार,सहित कई किसानों ने बताया कि क्षेत्रीय समितियों बाबागंज पर खाद न होने का फायदा उठा कर निजी दुकानदार 350 रुपये में यूरिया दे रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा, राम गोपाल वर्मा,रामदेव,खरंगी प्रसाद सहित कई पदधिकारियो ने सहकारी समिति के बंद रहने पर नारेबाजी किया। उ0प्र0अपराध निरोधक समिति के मीडिया प्रभारी ए० के ० पाठक सहित दर्जनों किसानों ने क्षेत्रीय सहकारी समिति पर खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे