Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...बीसीएम करा रही थर्मल स्क्रीनिंग है

अवधेश तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर चीनी मिल समूह द्वारा अपने कर्मचारियों को कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । चीनी मिल में कार्यरत कर्मचारियों को ड्यूटी जाने से पूर्व गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग नियमित रूप से कराया जाता है। इसके अलावा कर्मचारी के परिवारों की भी थर्मल स्क्रीनिंग कराने के लिए 1 अगस्त से 5 अगस्त तक सभी कालोनियों में अलग-अलग दिनों में चिकित्सा अधीक्षक डॉ एमके सिंह की मौजूदगी में कैंप लगाकर थर्मल स्क्रीनिंग कराया जा रहा है ।
बलरामपुर चीनी मिल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एमके सिंह ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए कॉलोनी में निवास कर रहे कर्मचारियों के परिजनों के बीच कोरोना गाइडलाइन के प्रति जागरूकता पैदा करना भी है। थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए लोगों की समस्याओं का पहचान करने के अलावा उन्हें मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए एहतियात सबसे महत्वपूर्ण है। हम स्वयं सतर्कता बरत कर स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी इस बीमारी से बचा सकते हैं । उन्होंने कहा कि समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहना चाहिए। पानी और साबुन उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में सिनेटाइजर से हाथ को साफ करते रहे । कोई भी अनावश्यक वस्तु को न छुएं, अगर कहीं जाते हैं घूमते हैं तो उस दौरान मास्क जरूर लगाएं । दो से अधिक लोग एक साथ होने पर सामाजिक दूरी का पूरी तरह से अनुपालन करें । दो व्यक्तियों के बीच कम से कम 2 गज की दूरी बरकरार रखें। बाहर निकलने के बाद भी हाथों को बराबर सिनेट्राइज करते रहें । कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करके स्वयं भी बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें । उन्होंने बताया कि सभी व्यक्ति को साबुन से अच्छी तरह बार-बार हाथ धोना जरूरी है । अनावश्यक बाहर घूमने से बचना चाहिए, बहुत आवश्यक हो तो घर से बाहर निकले उस समय मास्क लगाना अनिवार्य है । बाहर जाएं तो सामाजिक दूरी बराबर बनाए रखें। एक दूसरे के बीच कम से कम 2 गज की दूरी होनी चाहिए । बाहर घूमते समय यदि कोई वस्तु छूते हैं तो हाथ को सैनिटाइजर से अपने हाथों को सैनिटाइज जरूर करें । खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने का मौका दें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे