Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बैंक की मिलीभगत से जालसाज ने फ्राड कर कास्तकार के नाम ली एक्टिवा :


ओ पी भारती
वजीरगंज : सावधान !!! अगर बैंक से कोई सुविधा लेने के लिए आप अपने कागजात बैंक मे जमा किए है या फिर किसी और को दिए है तो होशियार ,कागजात का दुरुपयोग होकर आप अच्छी खासी रकम के कर्जदार हो सकते है। इसी तरह का मामला क्षेत्र के बाल्हाराई निवासी राम सनेही यादव पुत्र अलगू राम का है। जिसके आधार कार्ड व फोटो का इस्तेमाल कर धोखेबाज़ो ने 50297 रपये के कर्ज से होण्डा कम्पनी की एक्टिवा यू पी ४३ ए आर३२३० स्कूटी ले ली। जो एच डी एफ सी बैंक से फाइनेन्स हुई है । फाइनेन्स हेतु सर्व यु पी गार्मीण बैंक वजीरगंज शाखा से जारी चेक बुक का प्रयोग हुआ है। पीडित ने स्थानीय थाना पर तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार प्राथी को एच डी एफ सी बैंक से जून माह मे पैसा जमा करने की नोटिस मिली । चूंकि पीडित एक अनपढ ब्यक्ति है नोटिस पाकर हडबडा गया । जानकारी करने पर पता चला कि उसके नाम से एक स्कूटी फाइनेन्स की गयी है। पीडित के अनुसार उसका खाता सर्वं यु पी ग्रामीण बैंक डुमरिया डीह मे है । पीडित ने उक्त बैंक के सर्वेयर संजय तिवारी से सम्पर्क किया तो वो उसे गोल - गोल घूमाते रहे। सर्वेयर के द्वारा ही उसके कागजातो का दुरपयोग कर उसके नाम से फर्जी फाइनेन्स किया गया है। अब बैंक कर्मी कर्ज जमा करने के लिए दबाव बना रहे है। पीड़ित द्वारा यह बार -बार कहने के बावजूद की उसने कोई लोन नही लिया है बैंक वाले लगातार धमकी दे रहे है। पीडित ने मामला दर्ज कर उचित कार्वाही की मांग की है। वही जब सर्वेयर संजय तिवारी से बात की गयी तो उन्होने बताया कि अशोकपुर टिकिया के रौजा निवासी शुभम जयसवाल ने सारे कागजात लाकर दिये थे और और अंधेरे मे रखकर गाडी भी ले गये। बैंक कर्मी शुभम से सम्पर्क कर मामला निपटाने मे लगा है। इस तरह के धोखाधड़ी को लेकर बैंक की कार्यशैली पर अनेक सवाल उठ रहे है। इस सन्दर्भ मे प्रभारी निरीक्षक संजय दूवे ने बताया कि मामला संज्ञान मे है जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे