Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राम नगरी अयोध्या में UP STF ने नकली शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 10 अभियुक्त गिरफ्तार

  


वासुदेव यादव

अयोध्या। यूपी के अयोध्या में सदर कोतवाली के भीखापुर इलाके में यूपी एसटीएफ ने नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान यूपी एसटीएफ ने 2560 लीटर नकली शराब बरामद की है। साथ ही एसटीएफ ने शराब फैक्ट्री चलाने वाले सरगना सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह यूपी एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी मिली है। सटीक मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर यूपी एसटीएफ की टीम ने अयोध्या कोतवाली के भीखापुर इलाके में नकली शराब बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यूपी एसटीएफ ने इस अवैध कारोबार में शामिल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गत मंगलवार देर रात हुई इस कार्रवाई में यूपी एसटीएफ ने भारी मात्रा में नकली शराब के साथ नकली शराब बनाने के उपकरण और अन्य सामान बरामद किए हैं। एसटीएफ गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर इस धंधे में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।


2560 लीटर नकली शराब बरामद

मिली जानकारी के मुताबिक एसटीएफ की इस कार्रवाई में 2560 लीटर नकली शराब बरामद हुई है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है। इसके अलावा 16 रंग की बोतलें, 3 लीटर एसेंट स्कॉच व्हिस्की का स्वाद बदलने के लिए, 20 हजार खाली शीशियां और ढक्कन, 20,000 हजार गत्ते, 20,000 रैपर, दो बीकर तीव्रता नापने के लिए, दो एल्कोमीटर, 8 मोबाइल फोन, एक डीसीएम, एक महिंद्रा पिकअप और 4500 रुपये की नकदी बरामद की गई है। यह कार्रवाई इतनी गोपनीयता से हुई स्थानीय लोकल पुलिस को भी पूरी कार्रवाई की जानकारी नहीं मिल पाई. फिलहाल, इस पूरे मामले के सामने आने के बाद इलाके के लोग भी हैरान हैं कि उनके घर के आस-पास इतना बड़ा गोरखधंधा चल रहा था और उन्हें कोई खबर नहीं लगी। अयोध्या की पुलिस को सूचना नही दी गई थी ताकि मामला लीक न हो सके। इतना बड़ा कारोबार यहां कैसे फल फूल रहा था एक बड़ा सवाल है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे