Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...नगर पालिका की तैयारी बैठक

अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र


जनपद बलरामपुर में जिला प्रशासन द्वारा भले ही अभी तक आगामी नवरात्र के दौरान दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना, पूजन तथा विसर्जन व रामलीला मंचन के विषय में कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है, इसके बावजूद नगर पालिका बलरामपुर प्रशासन अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्व की भात करते हुए नवरात्र से पूर्व तैयारियों से संबंधित बैठक नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन्निशा व उनके प्रतिनिधि शाबान अली व अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जयसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर गहन विचार विमर्श किया नपा । अध्यक्ष ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को पूर्व की भांति आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया ।


जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद में सोमवार को नवरात्र से पूर्व व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक बैठक नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन निशा की अध्यक्षता में बुलाई गई । बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी सम्मिलित हुए। अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली ने बताया कि बैठक में पूर्व की भांति सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं । उन्होंने बताया कि प्रमुख रूप से जो निर्देश दिए गए हैं उनमें प्रकाश की समुचित व्यवस्था, बिजली ना रहने की दशा में प्रमुख चौराहों तथा मार्गों पर जरनेटर द्वारा प्रकाश की व्यवस्था कराने, बिजलीपुर मंदिर सहित नगर के प्रमुख मंदिरों तथा स्थापित पंडाल के आसपास पूरी तरह सफाई तथा चूना व दवा का छिड़काव सुनिश्चित कराने, पेयजल की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ नवरात्र के दौरान प्रातः 3 बजे से 10 बजे तक तथा सायंकाल 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने, पानी का ओवरहेड टैंक बराबर भरे जानेगाने, नगर के मुख्य सड़कों उतरौला मार्ग, गोंडा मार्ग, बहराइच मार्ग तथा तुलसीपुर मार्ग पर बिजलीपुर तक प्रतिदिन भोर में टैंकर द्वारा पानी का छिड़काव करने, नवमी के दिन बिजलीपुर मंदिर गेट पर पानी का पेयजल टैंकर खड़ा कराने, पूजा पंडालों तथा मंदिरों के आसपास सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के अलावा नहर बालागंज मार्ग का समतलीकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं । बैठक के दौरान अवर अभियंता सिविल भरत सिंह वर्मा, बहोरन सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, सफाई प्रभारी सुरेश गुप्ता, राजेश कुमार सक्सेना, निर्माण मुहर्रिर राम नारायण यादव व जलकल मुहर्रिर अनिल कुमार बाल्मीकि सहित अन्य कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे