Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अनियंत्रित ट्रक ने युवक को रौंदा


 

सवांददाता मो० मोनाजीर

बिहार / मधेपुरा: जिला मुख्यालय कॉलेज चौक मधेपुरा टी०पी० कॉलेज के समीप मंगलवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक के द्वारा युवक को रौंदा गया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद युवक का परिजन और आक्रोशित लोगों के द्वारा शव को एन० एच० 107 पर रखकर पूरी तरह यातायात बाधित करते हुए पुलिस प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया। बताते चलें कि 18 वर्षीय युवक सत्यम कुमार पिता दिलीप ठाकुर दतुआ त्रिवेणीगंज सुपौल निवासी है, जो बचपन से ही अपने ननिहाल नवटोलिया वार्ड नंबर 02 में रहता था। वह शहर के टी०पी० कॉलेज पार्ट वन का छात्र था, सुबह लगभग 9:00 बजे के आसपास टी०पी० कॉलेज परीक्षा देने के लिए आया था। कुछ कागजात हेतू टी० पी० कॉलेज के गेट के सामने फ़ोटो स्टेट की दुकान जा रहा था। इसी दौरान सिंहेश्वर की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक के द्वारा एन० एच० 107 पार करने के दौरान युवक को रौंद डाला जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। युवक को रौंदने के बाद भाग रहे ट्रक को स्थानीय युवकों ने बाइक से घेरकर पकड़ा लेकिन ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष एवं बीडीओ के द्वारा खबर लिखे जाने तक परिजनों को समझा-बुझाकर एन० एच० 107 जाम हटवाने की कोशिश की जा रही थी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे