Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh:सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया भारत रत्न पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन



एस•के• शुक्ला
प्रतापगढ़।भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती समूचे जनपद के समस्त विकास खंडों में भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान आयोजित विचार गोष्ठी में उनके जीवन पर भी प्रकाश डाला गया।
जिले के रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद संगम लाल गुप्ता ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि भारत की कृषि भारत का किसान अब और पिछड़ेपन में नहीं रह सकता । दुनिया के बड़े-बड़े देशों के किसानों को जो आधुनिक सुविधा उपलब्ध है वह सुविधा भारत के भी किसानों को मिले इससे अब और देर नहीं की जा सकती। वहीं दूसरी ओर रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के शिवगढ़ ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रानीगंज के विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के कृतित्व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को शिखर तक पहुंचाने में वाजपेयी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पार्टी के पहले प्रधानमंत्री के रूप में देश को सुशासन के रूप में अच्छा शासन दिया। इसी क्रम में विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वाजपेयी एक कुशल राजनीतिज्ञ के साथ-साथ अच्छे वक्ता और कवि भी हैं। उनके नेतृत्व क्षमता की उनके विरोधी भी सराहना करते हैं। श्री मिश्र ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी नेतृत्व क्षमता के बल पर विषम परिस्थितियों में भी देश को विकास के पथ पर ले जाने का काम किया। तमाम आर्थिक चुनौतियों के बावजूद उन्होंनें देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया और विश्व पटल पर भारत को एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। कार्यक्रम के दौरान पवन गौतम बाबागंज प्रभारी, अशोक मिश्रा लक्ष्मणपुर ब्लाक अतिथि, अवधेश जी मंगरौरा मुख्य अतिथि, शिव प्रकाश मिश्र सेनानी कुंडा, राकेश सिंह सदर ब्लॉक बृजेश मिश्रा पूर्व विधायक रामजी मिश्र सांडवा चंद्रिका भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेंद्र नाथ शुक्ला , मंडल अध्यक्ष रोहित सिंह राजेश मिश्रा  भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण विभिन्न विकास खंडों में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसी क्रम में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस सुशासन दिवस पर साधन सहकारी समिति लिमिटेड रंजीतपुर चिलबिला के अध्यक्ष एवं जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा गिरीश चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे