Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR... नव वर्ष का चारों ओर स्वागत


अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्रा
  जनपद बलरामपुर  जिला मुख्यालय सहित तीनों तहसील मुख्यालयों पर वैश्विक महामारी पूर्णा के बीच वर्ष 2020 को विदाई दी गई तथा 2021 का लोगों ने जोशो खरोश के साथ स्वागत भी किया । जिला मुख्यालय के सुकून ए बहार में वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर तारिक अफजल सिद्दीकी के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह को वर्ष 2020 के साथ विदाई दी गई । वही 2021 आवाज में स्वागत किया गया । 2021 शुरू होने के बाद सिटी मांटेसरी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा सभी को नव वर्ष की बधाई दी गई । छात्राओं ने सूक्ष्म जलपान के साथ एक दूसरों को बधाई देते हुए नववर्ष के मंगल होने की कामना की, जिनका सहयोग महा विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाओं द्वारा भी किया गया । 


                    जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 के अंतिम पल की गवाही बनने के लिए सुकूने बहार परिसर में जिले के तमाम नामचीन हस्तियां एकत्रित हुई, जिनमें कई चिकित्सक तथा राजनेता भी सम्मिलित थे । इसी मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह को जिले से स्थानांतरित होने के कारण विदाई दी गई। जिले के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर तारिका अफजल सिद्दीकी की अगुवाई में आयोजित नव वर्ष की आगमन तथा वर्ष 2020 के विदाई अवसर पर सर्व धर्म समभाव सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के धर्मगुरुओं के साथ बौद्ध धर्म के अनुयाई भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान राज कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष खालिद बिन अफजल समाजवादी पार्टी के इकबाल जावेद उर्फ फ्लावर, आईएएमआएम पार्टी के डॉक्टर अब्दुल मन्नान, बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष लालचंद व कोऑर्डिनेटर हरिराम बौद्ध प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर अफरोज  तालिब,  डॉक्टर एसके श्रीवास्तव, डॉक्टर हिना कौसर, डॉक्टर शगुफ्ता, केके अंसारी, इरफान खान, अजन उत्साही, लखनऊ के लाल बाग स्थित इस्लामिया विद्यालय के प्रधानाचार्य जमाल खान, रूबी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष इशरत जमाल रिजवाना महमूदा सहित तमाम लोग सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे । 


             सिटी मांटेसरी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में छात्राओं द्वारा वर्ष 2021 के स्वागत में गेट टू गेदर पार्टी आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने अपने अध्यापक अध्यापिकाओं को बधाई दी । साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से एक-दूसरे का मनोरंजन किया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के व्यवस्थापक शशांक यादव, प्रधानाचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार यादव अध्यापक अरुण कुमार यादव, योगेश यादव, डॉक्टर हरिशंकर सहाय, अध्यापिका ज्योति मिश्रा, सौम्या मिश्रा, आराधना सिंह, आरती सिंह, आयोजन से जुड़ी छात्राएं खुशबू यादव, पुष्पा यादव, नुसरा, सुनैना वर्मा, सरिता, मीनू पटेल, गुड़िया गुप्ता, मानसी मिश्रा व सीमा पांडे सहित तमाम छात्राएं तथा मौजूद थी । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे