Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अमेठी:डीएम ने गिनाई वर्ष 2020 में जिला प्रशासन द्वारा कराए गए महत्वपूर्ण कार्य व विकास संबंधी मुख्य उपलब्धियां।



अलीम खान 
अमेठी:जिलाधिकारी  अरुण कुमार ने वर्ष 2020 में जिला प्रशासन द्वारा कराए गए महत्वपूर्ण कार्य/उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 2020 में 7958.46 लाख की लागत की 28 परियोजनाओं का लोकार्पण व 39 परियोजनाओं का शिलान्यास कराया गया है, जनपद में सर्किट हाउस के लिए भूमि का चिन्हांकन कर 720.54 लाख की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया गया है, जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास कर तहसील अमेठी अंतर्गत अमेठी-ककवा मार्ग पर वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ रेल खंड पर 2187.78 लाख की लागत से उपरिगामी सेतु का निर्माण कराया जा रहा है, तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत शुकुल बाजार-पाली-समदा-रूदौली मार्ग के गोमती नदी पर दीर्घ सेतु, पहुंच मार्ग 2023.83 लाख की लागत से निर्माण कराया जा रहा है, तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत 11.138 किमी निर्माणाधीन एन0एच0 330 ए अन्तर्गत 11 गांव के 2399 कृषकों से 19.230 हे0 भूमि का अधिग्रहण कर प्रतिकर के रुप में 1035 किसानों को 45.80 करोड़ की धनराशि वितरित की जा चुकी है। तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य प्रगति पर है इस हेतु 401 किसानों से 4.2040 हे0 भूमि अधिग्रहित की गई जिसमें से अब तक कुल 122 कृषकों को प्रतिकर धनराशि 57.84 लाख वितरित की जा चुकी है, इसी के साथ उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास कर जनपद में मेडिकल कालेज के निर्माण की स्वीकृति शासन से प्राप्त की गई हैं, जनपद में नवनिर्मित जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं व डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ किया गया है, कोविड-19 को लेकर उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 232914 व्यक्तियों की सैंपलिंग कराई जा चुकी है जिसमें से 3562 व्यक्तियों के सैंपल पॉजिटिव आए हैं जिसमें से 3431 इलाज के उपरांत डिस्चार्ज हो चुके हैं वर्तमान में मात्र 95 एक्टिव केस हैं, जनपद में कोविड-19 का पॉजिटिविटी रेट 1.38%, रिकवरी रेट 96.3% तथा एक्टिव केस 2.67% है जो कि प्रदेश एवं मंडल में तुलनात्मक रूप से अच्छा है, कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर जनपद में 16 कोल्ड चेन सेंटर स्थापित किए गए हैं कुल लाभार्थी 7858, कुल वैक्सीनेशन साइट 18, कुल वैक्सीनेटर 1352, वैक्सीन स्टोरेज क्षमता 777945 है।  शिकायतों के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2020 में आईजीआरएस पोर्टल पर कुल 12981 शिकायतें प्राप्त हुई जिसके सापेक्ष 12442 शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया गया तथा 539 शिकायतें समय सीमा के अंतर्गत लंबित हैं इसके साथ ही शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में जनपद अमेठी को वर्ष 2020 (जनवरी अगस्त व अक्टूबर) माह में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जनपद में 682 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें से 497 पूर्ण हो चुके हैं शेष निर्माणाधीन है, 156 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें से 5 पूर्ण हो चुके हैं शेष निर्माणाधीन है। जनपद में वर्ष 2020 में राजस्व अभिलेखों में दर्ज 2100 तालाबों को चिन्हित कर मनरेगा द्वारा खुदवाए गए हैं, राजस्व विभाग के द्वारा 15 दिवसीय अभियान चलाकर 48.8607 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई है साथ ही असंक्रमणीय भूमिधर से संक्रमणीय भूमिधर संबंधी 316 वादों का निस्तारण कराया गया तथा 1173 मामलों में वरासत दर्ज कराई गई, जनपद में 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर 965 भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण कराया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि कृषि, उद्यान, विद्युत, शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे