Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Gonda news: शिक्षकों की पाक्षिक गोष्ठी संपन्न



रजनीश कुमार/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। ब्लॉक स्तरीय प्रधानाध्यापकों, संकुल शिक्षकों व एआरपी की पाक्षिक गोष्ठी शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र करनैलगंज पर संपन्न हुई। गोष्ठी में एआरपी अनुराग कुमार ने शिक्षण योजना बनाने का तरीका बताते हुए उसका प्रस्तुतीकरण किया। एआरपी कमलेश यादव ने पाठ योजना बनाने का तरीका बताते हुए उसका प्रस्तुतीकरण किया। संकुल शिक्षक बाबूलाल यादव ने प्रोजेक्टर के माध्यम से भाषा दक्षता का विकास में बोलना एवं शिक्षण विधियों का प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए आत्मविश्वास होना पहली शर्त है। संकुल शिक्षक नागेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि सीखने में जब बच्चों की रुचि और कौतूहल को जगह मिलती है तो उनका अनुभव करने का ढंग भी कुछ खास हो जाता है। खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब मिलकर करनैलगंज ब्लॉक को प्रथम चरण में प्रेरक ब्लॉक बनाने का संकल्प लेते हैं। साथ ही 'ईच वन रीच टेन' के फार्मूले पर चलते हुए अभिभावकों व बच्चों के स्मार्ट फोन पर रीडिंग एप डाउनलोड कराने पर विशेष ध्यान दें। बैठक में सुरेश चंद्र शुक्ला महेंद्र गुप्ता, मान सिंह, यशपाल सिंह, विपिन सिंह, मनोज कुमार पांडेय, आसिफ इकबाल, सतीश चौधरी, सोनिया गुप्ता सहित तमाम संकुल शिक्षक उपस्थित रहे l
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे