Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Gonda news:भाकियू की मासिक बैठक कैम्प कार्यालय भोपतपुर में हुई सम्पन्न



दुर्गा सिंह पटेल 
मसकनवा गोंडा:भारतीय किसान यूनियन गोण्डा की मासिक बैठक कैम्प कार्यलय भोपतपुर में हुई संपन्न। बैठक की संचालन करते हुए
 जिला सचिव सतीश वर्मा ने संगठन की मजबूत पर बल दिया। बैठक में किसानों  के कई अहम समस्याओं पर चर्चा किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष दीपक वर्मा ने कहा कई किसानो की शिकायत आ रही है कि बभनान चीनी मील पर गन्ने की घटतौली की जा रही है। जिसपर संगठन जल्द ही उचित कदम उठाएगा। जिला महामंत्री लवकुश कुमार ने कहा कि क्षेत्र के किसानो का लगभग करोड़ों रुपए चीनी मील ने अभी तक भुगतान नहीं किया है औऱ अगर चीनी मील जल्द ही बकाया राशि का भुगतान नहीं करती तो  यूनियन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। बैठक में आये मंडल उपाध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा बहराइच जनपद के मिहींपुरवा एफसीआई गल्ला केंद्र पर धान तौलाने हेतु पूछताछ करने गए किसान ओम प्रकाश के साथ केंद्र के कर्मचारी द्वारा अभद्रता की गई है जिसकी शिकायत पीड़ित किसान द्वारा उप जिलाधिकारी मोतीपुर से की गई है। जिस पर यदि जल्दी उचित कार्यवाही नहीं की जाती तो भारतीय किसान यूनियन बहराइच जिला अधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन को बाध्य होगा। बैठक में दिलीप यादव ,दीपक कुमार,राजकुमार, सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे