Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh:स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चल कर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने मे करें सहयोग



अधिवक्ता परिषद द्वारा स्वामी जी की जयंती पर आयोजित हुई संगोष्ठी
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ इकाई द्वारा अधिवक्ता भवन में स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में परिषद के अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता व महामंत्री मनोज कुमार सिंह के संचालन में मनाया। इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में परिषद के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व उच्च न्यायालय प्रयागराज के अधिवक्ता पहल सिंह चौहान ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी ने युवाओं से आह्वान किया कि उठो जागो और तब तक आगे बढ़ते रहो जब तक तुम्हें अपनी मंजिल नहीं मिल जाती। उन्होंने विदेशी जमीं पर अनेकों उदाहरण देकर हिंदू धर्म की श्रेष्ठता सिद्ध की। इस मौके पर उच्च न्यायालय प्रयागराज के अधिवक्ता सी०एल०चौधरी ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को युवाओं को अपने जीवन में आत्मसार करना चाहिए जिससे युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने में सहायक होगी। प्रयागराज के अधिवक्ता शमशेर सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर रहकर स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चल कर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने मे सहयोग करें। संगोष्ठी में परिषद के मीडिया प्रभारी अधिवक्ता शिवेश शुक्ल ने कहा कि विवेकानंद ने कहा था कि जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे परिषद के महामंत्री मनोज कुमार सिंह एडवोकेट ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते विवेकानंद के जीवन से प्रेरित होकर शिक्षा को मुख्य आधार बनाने का सुझाव दिया।इस मौके पर विनीत शुक्ल, उदित गिरी, अभिषेक,पवन,पंकज चौधरी, अश्वनी पाण्डेय, मृदुल गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, शिव कुमार,भारत लाल, दीनानाथ मिश्र, आशीष गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे