Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Pratapgarh:चार दिवसीय खेल महोत्सव का हुआ समापन


सीपीएल लीग के फाईनल मुकाबले मे आरसीबी बनी विजेता
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़,( लोहिया क्रांति संवाददाता)। रामकृपाल मिश्र इंटर मीडियम कॉलेज, चिल्ड्रन पैराडाइज स्कूल सगरा सुंदरपुर मे चार दिवसीय खेल महोत्सव का हुआ समापन। महोत्सव के तीसरे चौथे दिन के खेल में 100 मीटर की दौड़ में छात्रा वर्ग में मुस्कान यादव प्रथम, श्रेया पांडे ,द्वितीय, प्रिया सिंह तृतीय, तथा छात्र वर्ग में विकास मोर्य प्रथम, गुलफान द्वितीय, काजल तृतीय, स्थान पर रहे। स्लो साइकिल रेस मेरितिक सरोज प्रथम, सुशील गुप्ता द्वितीय, नमन जयसवाल तीसरे स्थान पर सफलता हासिल की।  400 मीटर की दौड़ में छात्रों में सतीश तिवारी प्रथम विकास सिंह द्वितीय, राज कनौजिया तृतीय,तथा 200 मीटर की छात्रा वर्ग में रितिका पांडे, प्रथम, प्रिया द्वितीय, काजल तिवारी तृतीय, स्थान पर सफल रही। रूमाल झपट्टा में कक्षा 11 की छात्राओ ने विजेता का खिताब हासिल किया। सुप्रिया विश्वकर्मा कप्तान के नेतृत्व में प्रिया, काजल, कोमल साहनी, की टीम ने फाइनल का खिताब अपने नाम किया। वही लेमन रेस में छात्रा वर्ग में स्मृति तिवारी प्रथम सुप्रिया विश्वकर्मा द्वितीय, काजल तिवारी तृतीय, स्थान पर सफल रही। वॉलीबॉल मैच में कक्षा 10 के छात्रो ने विजेता का फाइनल मुकाबला जीता।आदर्श सिंह कप्तान के नेतृत्व में मोहित सिंह, नमन, विकास, गुलफाम, शिव तथा विकास सिंह की टीम विजेता बनी। कक्षा 10 की टीम ने 11 छात्रों को हार का स्वाद चखाया।महोत्सव के चौथे दिन सीपीएल क्रिकेट लीग के मुकाबले में कक्षा 9 के छात्रों ने 10 के छात्रों से 25 रन से विजय हासिल की, वही फाइनल मुकाबले में कक्षा 9 के कप्तान अमन शुक्ला की टीम ने कक्षा 12 के कप्तान रिषभ तिवारी की टीम को 40 रन के अन्तर से हराकर सीपीएल का फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास मिश्र ने सफल छात्र-छात्राओं तथा सी पी एल के फाइनल मुकाबले के विजेता विजेता टीम को शील्ड व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।महोत्सव मे पत्रकार सुरेश मिश्र मदन ,ननके तिवारी, अरविंद दुबे,कुलदीप शुक्ला, जाकिर अली को विधालय की ओर से अंगवस्त्रम, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अवसर पर चतुर्भुज मिश्रा, किरण ओझा, रामप्रसाद वर्मा, मनोज तिवारी, देवेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे ।आईपीएल लीग में अंपायर की भूमिका में नितेश त्रिपाठी तथा गौरव त्रिपाठी ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया। उद्घोषक के रूप में अंकुर सिंह तथा रोहित यादव की भूमिका सराहनीय रही। 4 दिनी  खेल महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को साबित किया । खेल महोत्सव में छात्राओं का खासा दबदबा रहा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे