अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में बजाज हिन्दुस्थान शुगर मिल लिमिटेड उतरौला ने शनिवार को पिछले वर्ष पेराई सीजन 2024-25 का संपूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया है ।
बजाज चीनी मिल उतरौला के इकाई प्रमुख श्याम सिंह ने 17 जनवरी को बताया कि पिछले वर्ष का कोई भी गन्ना मूल्य बकाया अवशेष नहीं है। श्री सिंह ने बताया कि चालू सीजन का गन्ना मूल्य भुगतान अगले सप्ताह से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3 करोड़ 80 लाख रुपए किसानों के खाते में बैंक के माध्यम से भेज दिया है । उन्होंने गन्ना किसानों से अपील किया कि किसान अपना समस्त गन्ना चीनी मिल को आपूर्ति करें। इससे किसानों को तीव्रता से गन्ना मूल्य भुगतान होगा एवं उनका बेसिक कोटा बढ़ेगा । इकाई प्रमुख ने कहा कि कहा 20 से 25 मार्च तक किसान भाई मिल चलाने में सहयोग करें । इससे चीनी मिल ज्यादा गत्रा पेराई करेगी, जिससे गन्ना मूल्य भुगतान में काफी तीव्रता आयेगी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ