अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश कुमार तथा यातायात प्रभारी उमेश सिंह के नेतृत्व में प्राइवेट बस स्टैंड पर जागरूकता अभियान चलाकर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया । सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले 74 वाहनों का चालन भी किया गया।
16 जनवरी को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बलरामपुर बढ़नी हरिया प्राइवेट बस स्टैंड पर प्राइवेट बस यूनियन के पदाधिकारियों एवं यातायात पुलिस के सहयोग से संयुक्त सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया । जागरूकता अभियान में सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी के साथ-साथ कोहरे में वाहन चलाने तथा मुख्य सड़क पर वाहन को न तो खड़ा करने न हीं मुख्य मार्ग पर रोकने के लिए जागरूक किया गया । साथ ही वाहनों की सभी लाइटों को ठीक दशा में रखने तथा आवश्यकता पड़ने पर उपयोग करने के संबंध में, सावधानी पूर्वक वाहन चलाने के संबंध में जागरूक किया गया । पम्पलेट वितरित करके आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई । अभियान के दौरान प्रवर्तन कार्रवाई में कुल हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने सहित अन्य उपयोग में कुल 74 चालान किए गए तथा 97000 रुपए की शास्ति अधिरोपित की गई ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ