जनपद बलरामपुर में एमएलके पीजी कॉलेज एवं जन सहयोग से आयोजित महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह आल इंडिया प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट समापन के उपरांत शुक्रवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान हॉकी टूर्नामेंट आयोजन में विशेष सहयोग के लिए विधायक सदर पलटू राम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला तथा समाजसेवी अनूप मिश्रा उर्फ डब्बू मिश्रा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
16 जनवरी को आयोजित महाराजा कर भगवती प्रसाद सिंह आल इंडिया प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट आयोजन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए आयोजन सचिव वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डा. राजीव रंजन ने बताया की जनपद बलरामपुर में घास के मैदान में टूर्नामेंट 1938 से आयोजित हो रहा है। हॉकी इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट में ध्यानचंद, के. डी. सिंह बाबू , अशोक कुमार जैसे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर चुके हैं। वर्तमान में घास के मैदान पर उत्कृष्ट टीमें भाग लेना चाहती है पर उनकी मांग रहती है कि इस मैदान को एस्ट्रोटर्फ में उच्चीकृत किया जाए, जिससे कि और अच्छी टीमें भाग ले सके। बैठक की अध्यक्षता कर रहे टूर्नामेंट सचिव प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय एवं आयोजन सचिव डा. राजीव रंजन ने टूर्नामेंट आयोजन में विशेष सहयोग के लिए सदर विधायक पल्टू राम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला तथा समाजसेवी अनूप मिश्रा का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। विधायक पलटू राम तथा कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान विधानसभा सत्र चलने के कारण हम लोग सम्मिलित नहीं हो पाए, जिसका उन्हें खेद है । विधायकों द्वारा एस्ट्रोटर्फ के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जी से वार्ता कर महाविद्यालय को दिलाने में सहयोग का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर डा. के. के. सिंह एवं शालिनी सिंह भी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ