Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...राष्ट्रीय सेवा योजना ने पर्यावरण एवं वृक्षारोपण पर किया कार्यक्रम

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के एम एलके पीजी कालेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मनाए जा रहे युवा सप्ताह के पांचवें दिन शुक्रवार को पर्यावरण एवं वृक्षारोपण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
16 जनवरी को एमएलके पीजी कालेज मे चल रहे युवा सप्ताह के पांचवे दिन प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के निर्देशानुसार तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सरोजनी नायडू इकाई, कल्पना चावला इकाई  तथा डाॅ कलाम इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारियों के संयोजकत्व  मे पर्यावरण एवं वृक्षारोपण पर कार्यक्रम का आयोजन झण्डेवाला पार्क मे किया गया । कार्यक्रम  का शुभारंभ  वैदिक मंगलाचरण, मां सरस्वती के चित्र  पर माल्यार्पण, सरस्वती वंदना तथा दीप प्रज्वलन से हुआ ।
 कार्यक्रम  के प्रारंभ  मे सरोजनी नायडू ईकाई के कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅ रमेश कुमार शुक्ल  के नेतृत्व  मे पर्यावरण एवं वृक्षारोपण  विषय पर एक रैली निकाली गई,  जिसमे स्वयंसेवक तथा स्वयं सेविकाओं सहित  विभिन्न  छात्र छात्राओं ने भाग लिया । डाॅ रमेश शुक्ल ने  स्वयंसेवक स्वयं सेविकाओं तथा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए  पर्यावरण  संरक्षण  के महत्व पर संक्षेप  मे जानकारी दी । डाॅ शुक्ल ने कहा कि भारतीय चिंतन  मे एक वृक्ष  को दस पुत्र  के समान माना गया है । डाॅ शुक्ल ने प्रसिद्ध अंग्रेजी लेखक रस्किन बांड के व्यक्तित्व  एवं कृतित्व  पर प्रकाश डाला । डाॅ शुक्ल ने कहा कि रस्किन बांड ने अपनी रचनाओं के माध्यम  से  प्रकृति की सुंदरता तथा मानव जीवन और प्रकृति के अन्योन्याश्रय  सबंध की अद्भुत  व्याख्या की है । प्राचार्य  प्रो जनार्दन  प्रसाद  पाण्डेय  ने  अपने संबोधन मे जलवायु परिवर्तन और मानव जीवन विषय पर संक्षेप  मे जानकारी दी । प्राचार्य  प्रो पाण्डेय  ने Air Quality Index  (AQI) के विषय मे छात्र छात्राओं और स्वयंसेवक एवम स्वयं सेविकाओं  को बताया । प्राचार्य ने कहा कि आप सभी लोग इस विषय पर समाज मे लोगो को जागरुक करें । मुख्य  नियंता बीणा सिंह ने चिपको आंदोलन मे महिलाओं की भूमिका विषय पर अपने विचार रखे । प्रो वीणा ने रासायनिक खाद के अधिक प्रयोग से  होने वाले नुकसान  के विषय मे जानकारी दी । सांस्कृतिक निदेशिका रेखा विश्वकर्मा ने वन प्रतिशत मे लगातार वृद्धि के महत्व  पर संक्षेप  मे अपनी जानकारी दी । कार्यक्रम  मे छात्र छात्राओं तथा स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता , पोस्टर प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया ।  कलपना चावला ईकाई  के कार्यक्रम  पदाधिकारी डाॅ अनामिका सिंह तथा सरोजनी नायडू इकाई  के कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ रमेश शुक्ल के  नेतृत्त्व  मे एक वृक्षारोपण  कार्यक्रम  किया गया । कार्यक्रम मे डॉ  आशीष लाल, डाॅ ए के दीक्षित, डाॅ अभय नाथ ठाकुर, डाॅ विनीत कुमार,  शैंकी रूहेला, सिद्धार्थ  मोहंता उपस्थित रहे । स्वयं सेवक तथा स्वयं सेविकाओं मे विभा पाण्डेय, शिवानी जयसवाल शाहनाज पिंकी जयसवाल उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे