Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh:मोहल्ला क्लासेज प्रतियोगिता के मेधावियों को ईओ ने किया सम्मानित


एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। प्राथमिक विद्‍यालय प्रतापगढ़ सिटी द्वितीय में मोहल्ला क्लासेज में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किये बच्चों को पुरस्कार एवंं प्रमाण पत्र वितरण किया गया गया। उक्त प्रतियोगिता स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत आयोजित की गयी थी।
इस प्रतियोगिता में चित्रकला में कक्षा पाँच की छात्रा शालिनी मौर्य ने प्रथम पुरस्कार,कक्षा पाँच की छात्रा मीनाक्षी मौर्य ने द्वितीय पुरस्कार एवं कक्षा 4 के छात्र सुमित मौर्य ने तृतीत स्थान प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता में कक्षा 5 की छात्रा दिव्यांसी वर्मा ने प्रथम स्थान,कक्षा 5 की छात्रा गंगा वर्मा ने द्वितीय स्थान एवं कक्षा 3 की छात्रा वर्षा मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग किये गये समस्त छात्र–छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी की अधिशासी अधिकारी सुश्री प्रिंयका तिवारी एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती स्नेह कुमारी शुक्ला द्वारा संयुक्त रुप से सील्ड व  प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण कर किया गया। उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत के लिपिक श्रीमती सुधा श्रीवास्तव ,कम्प्यूटर आपरेटर हरिकेश कुमार मौर्य,रितेश श्रीवास्तव एवं प्राथमिक विद्‍यालय की सहायक अध्यापिका मनस्वी श्रीवास्तव,प्राची सिंह,विदुषी सिंह,प्रवीण मौर्य,सूरज मौर्य आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी सुश्री प्रियंका तिवारी ने बच्चों के उज्जव भविष्य की कामना करते हुए अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आस -पास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि लोगों को न तो स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और न ही किसी और को फैलाने देना चाहिए। उन्होंने “न गंदगी करेंगे, न करने देंगे।” का सभी को संकल्प दिलाया। अंत में उन्होंने कार्यक्रम के  समापन की घोषणा किया ।
___________________________________

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे