Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh:जल ही जीवन है, जल के पुराने स्रोतो को जीवित करने हेतु वर्षा के जल का करें संचयन:डीएम


राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अन्तर्गत जिला गंगा समिति द्वारा विश्व वेटलैंड दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अन्तर्गत मंगलवार को कालाकांकर गंगा घाट पर जिला गंगा समिति प्रतापगढ़ द्वारा विश्व वेटलैंड दिवस (विश्व आर्द्रभूमि दिवस) के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजकुमारी रत्ना सिंह पूर्व सांसद, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल सम्मिलित हुये। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डा0 नितिन बसंल, मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने माँ गंगा की आरती एवं पूजा/अर्चना की। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने गंगा जागरूकता कार्यक्रम व साफ-सफाई व्यवस्था में विशेष योगदान के लिये प्रभाकर सिंह, लालजी पटेल, मदन मौर्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि विश्व वेटलैंड दिवस की 50वीं वर्षगांठ हम लोग मना रहे है, 50 वर्ष पूर्व वेटलैंड हेतु 42 स्थल भारत में चिन्हित किये गये थे। माँ गंगा के पावन तट पर जल संरक्षण नमामि गंगे के अन्तर्गत यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि जल ही जीवन है, जल को संरक्षित नही करेगें तो आगे के समय में अनेकों प्रकार की समस्यायें उत्पन्न हो सकती है इसलिये हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि जल का संरक्षण किया जाये और जल के पुराने स्रोतो को जीवित करें और वर्षा के जल का संचयन करें। जनपद के कई ब्लाक डार्क जोन घोषित किया जा चुके है इसलिये जनपद प्रतापगढ़ में जल संचयन का अभियान चलाया जा रहा है। नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत माँ गंगा को निर्मल, अविरल बनाये जिससे हम लोगों को एक अच्छा वातावरण मिल सके, इस अभियान को इतनी गति प्रदान की जाये कि अन्य लोगों के लिये यह मील का पत्थर सावित हो। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है, जल का संरक्षण बहुत ही जरूरी है, जल है तो जीवन है, जल संरक्षण के लिये सबको मिलकर प्रयास करना होगा। इस दौरान कुंवर भुवन्यु सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कुण्डा जलराजन चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे