Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...भीषण आग में लाखों का नुकसान


अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला क्षेत्र में थाना सादुल्लानगर क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा ग्रंट के बनकटवा खास मजरे मे अज्ञात कारणो से बीती आधी रात छप्पर के घर मे लगी आग से दो घरो मे रखा एक लाख 68 हजार 6 सौ रूपया नगदी सहित लगभग 3 लाख का जेवर जलकर खाक हो गया । आग से छप्पर के घर मे बंधी हुई 9 बकरियो की जलकर मौत हो गई तथा तीन गम्भीर रूप से झुलस गयी ।



जानकारी के अनुसार अज्ञात कारणों से आधी रात में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया, क्योंकि उस समय घर के लोग गहरी निद्रा में सो रहे थे । आग की जानकारी होने से पहले काफी कुछ तबाह हो चुका था । राजस्व निरीक्षक राजबहादुर व लेखपाल राम रपट ने मौके पर पहुंचकर छति का आंकलन किया । क्षेत्र के हरीश यादव व तौफीक ने पीडितो का त्वरित सहायता कर राशन बर्तन आदि की ब्यवस्था करवाया । पीडित जलील ने बताया कि बीती आधी रात मेरे छप्पर के घर मे अज्ञात कारणो से आग लग गयी। हम पूरा परिवार उसी मे सो रहे थे, लपटे तेज होने पर पता चला, जिससे हमारे परिवार के लोग किसी तरह जान बचाने के लिए बाहर भागे । आग की लपटे इतना तेज थी कि घर मे ही बधी 12 बकरियो मे से 3 बकरी ही बचा पाया जो काफी झुलस गयी है। शेष 9 बकरियो की मौके पर जल कर मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि घर मे रखा दो बेटियो के शादी का लगभग 2लाख 50 हजार का गहना सहित 1लाख 48 हजार 400 रुपए नगदी सहित ,गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया । बगल मे ही स्थित पीडित असगर अली के छप्पर घर को आग ने अपने आगोश मे ले लिया, जहाँ 20 हजार 200 रुपए नगदी व 50 हजार का जेवर ,सहित गृहस्ती का सारा सामान जलकर खाक हो गया । हल्ला मचाने पर ग्रामीणो ने कडी मशक्कत कर आग पर काबू पाया जब तक सारा गृहस्थी जलकर खाक हो चुका था । कानूनगो राजबहादुर व लेखपाल राम रपट ने बताया कि छति का आंकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियो को भेजकर शीघ्र अहेतुक राशि दिलायी जायेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे