इमरान अहमद मनकापुर गोंडा: महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर क्षेत्र के शिव मंदिरों में शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को हर हर बम बम, हर हर महादेव क...
इमरान अहमद
मनकापुर गोंडा: महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर क्षेत्र के शिव मंदिरों में शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को हर हर बम बम, हर हर महादेव के जयघोष के साथ जलाभिषेक किया|
मनकापुर क्षेत्र के पौराणिक शिव मंदिर करोहानाथ पर हजारों शिव भक्तों ने जल, दूध, बेलपत्र, भांग, धतूर, मदार, शहद आदि से भगवान शिव को जलाभिषेक किया|
शिव भक्त रात के दूसरे पहर से ही करोहा नाथ मंदिर पर अपार भीड़ रही| बाबा करोहा नाथ मंदिर पर गोण्डा, बहराइच ,फैजाबाद, बस्ती,बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर ,आदि जनपदों के शिव भक्तों ने मंदिर पर पहुँचकर रुद्राभिषेक, जलाभिषेक कराया मंदिर परिसर में घंट घड़ियाल के साथ साथ हर हर महादेव की गूंज रही| बाबा सिधेस्वर नाथ ,मोटेनाथ , कटे स्वर नाथ पर भक्तों द्वारा भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए बिभिन्न कर्यक्रम आयोजित कर अनेक प्रकार के तप किये गये सुहागिनों तथा अन्य महिलाओं ने निरा जल उपवास भी महा शिव रात्रि के अवसर पर रक्खा है मानस मंगल दल द्वारा काली माता मंदिर पर सायंकाल भजन का कार्यक्रम रक्खा गया।
COMMENTS