Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज:दीनी पढ़ाई हिफ्जे क़ुरआन मुकम्मल कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। नगर में उर्दू, अरबी शिक्षा के लिए प्रसिद्ध यतीम खाना सफविया के छात्र महबूब आलम निवासी सकरौरा ने कारी मासूम रज़ा की सरपरस्ती में दीनी पढ़ाई हिफ्जे क़ुरआन मुकम्मल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिसकी खुशी में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी सरपरस्ती कारी मोहम्मद सलीम कादरी नाजिम ए आला मदरसा यतीम खाना ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष करनैलगंज शमीम अहमद उर्फ अच्छन ने दुवाओं से नवाजते हुए तालिबे इल्म को फूलों का हार पहनाकर हौसला अफजाई किया। उन्होंने कहा कि इल्म वह हथियार है जिससे समाज मे पनप रही हर बुराई को मिटाया जा सकता है। साथ ही हिफ़्ज़े कुरान तालिबे इल्म के परिजनों का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर दारुल उलूम के सभी मुदर्रिसीन के साथ तारिक बकाई, मोहम्मद जमील राइनी, हाफिज खलील कादरी, रज्जब अली राइनी, प्रवेज आलम व अन्य कस्बे के लोग शामिल रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे