Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नही संभल रही अमेठी के डॉक्टरों से सीएचसी , बोलेरो चालक को दे दी कोरोना जांच की जिम्मेदारी ।


अलीम खान

अमेठी: धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर का आज एक ऐसा सच बतायेगे जिसे सुन कर आपके पैरो के नीचे की जमीन खिसक जायेगी।मामला अमेठी सी एच सी से जुड़ा है जहाँ पर तैनात सी एच सी अधीक्षक प्रवीण कुमार उपाध्याय ने अपने ही सीएचसी मे लगी प्राइवेट बोलोरो जीप के ड्राइबर से कोरोना जाँच करवा रहे है।

एक अखबार में भी छपी तस्वीर
एक अखबार में भी छपी तस्वीर
जिसकी तस्वीरे भी हमारे पास मौजूद है ये तस्वीरे बीते 26 मार्च की अमेठी रेलवे स्टेशन की है जो ब्यक्ति कोविड किट मे नजर आ रहा है उसका नाम जितेन्द्र कुमार जायसवाल है ये अमेठी सीएचसी खुद की बोलोरो जीप चलाता है इसका अस्पताल से सिर्फ इतना ही नाता है लेकिन सीएचसी अधीक्षक प्रवीण कुमार उपाध्याय ने कोविड जाँच के लिये काम ले रहे है जबकि जितेन्द्र खुद बता रहे है कि कोविड जाँच के बारे मे हमको कुछ पता नही है।अगर ऐसा ना करते तो सीएचसी अधीक्षक हमारी गाड़ी निकलने की धमकी दे रहे थे इतना ही नही पूरे कोरोना काल मे हमने लोगो की कोविड जाँच की है। यहाँ तक बिना जाँच किये ही एक जगह बैठ कर नाम लिख कर एक ही ब्यक्ति का नम्बर लिख कर खाना पूर्ति की जाती है।    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे