Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Siddharth nagar:मुठभेड़ में हत्या व लूट के सात आरोपियों को एसओजी ने किया गिरफ्तार



प्रदीप यादव की हत्या में चल रहे थे वांछित
नेपाल के कृष्णानगर स्थित मनी एक्सचेंजर काउंटर को लूटने की बना रहे थे योजना

सिद्धार्थनगर:ढेबरुआ पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने बीते शनिवार की रात मुठभेड़ में हत्या व लूट के 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पकड़े गए सभी आरोपी हत्या में वांछित चल रहे थे। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
     पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय ने जिला मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि बीते 1 मई की रात इटवा थाना क्षेत्र के भेलौहा गांव निवासी 26 वर्षीय प्रदीप कुमार यादव व ग्राम खैरी उर्फ झुंगहवा निवासी उसका साढू महेश बाइक से ढेबरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम गडरखा में अपने ससुराल जा रहा था। इसी बीच रास्ते में एक पुलिया के पास खड़े अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमलाकर गंभीर रुप से घायल करके बाइक व दोनों के मोबाइल को लेकर लूट ले गए थे। घटना में मौके पर ही प्रदीप कुमार यादव की मौत हो गई थी, तथा महेश गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना स्थल पहुंची ढेबरुआ पुलिस को मौके से रक्त रंजित चाकू और तमंचा बरामद हुआ था। घटना में घायल महेश के पिता रामदयाल यादव द्वारा इस संबंध में ढेबरुआ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले की जांच के लिए एसओजी, सर्विलांस टीम व ढेबरुआ थाने की पुलिस जुटी हुई थी। इसी दौरान शनिवार की रात एसओजी प्रभारी जीवन त्रिपाठी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बढ़नी कस्बे के मुडिला स्थित बाग के पास कुछ संदिग्ध किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। एसओजी प्रभारी जीवन त्रिपाठी ने उक्त सूचना को ढेबरुआ एसओ तहसीलदार सिंह को देते हुए छापा मारने की योजना बनाई। शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे एसओजी टीम, सर्विलांस टीम व ढेबरुआ पुलिस ने मुडिला बाग को घेर लिया। संदिग्ध व्यक्तियों ने जब अपने आपको चारों तरफ से पुलिस से घिरा हुआ पाया तो पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस टीम ने घेरकर सभी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सैयद अली उर्फ बबलू पुत्र मुन्नन निवासी मदरहिया थाना ढेबरुआ, रामदेव विश्वकर्मा पुत्र राम प्रसाद निवासी भरौली थाना ढेबरुआ, साबिर पुत्र रोजन निवासी वार्ड नं. 9, चैपुरवा थाना कृष्णानगर कपिलवस्तु नेपाल, रफीकुल्ला खान पुत्र अब्दुल्लाह खान, पांडेय उर्फ सिराजुद्दीन पुत्र मो. ईशा, शानू उर्फ आफाक अहमद पुत्र शफीक अहमद, बबलू उर्फ मैनुद्दीन पुत्र हकीकुल्लाह सभी निवासी दुधवनिया बुजुर्ग थाना ढेबरुआ के रूप में हुई। मौके से एक कार, एक मोटरसाइकिल, कट्टा-कारतूस व मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि हम लोग पुलिस से चारों तरफ से घिरा हुआ पाकर घबरा गए थे, गिरफ्तारी से बचने के लिए फायर करना शुरू कर दिया था। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि कट्टा-कारतूस रफीकुल्ला का है। मोटरसाइकिल को हमने प्रदीप यादव की हत्या कर लूटा था। जिसे रफीकुउल्ला ने चाकू मारा था। हम लोग नेपाल के कृष्णानगर स्थित एक मनी एक्सचेंज सेंटर को लूटने की फिराक में थे, लेकिन लॉकडाउन लग जाने के कारण योजना को अमलीजामा नहीं पहना पाए। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि कार में बम है, जिसे पुलिस द्वारा सावधानीपूर्वक कब्जे में ले लिया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुअसं. 95, 99, 100, 101, 102, 103, 104 के तहत धारा 302, 307, 394, 412, 120 बी 3/25 आर्म्स एक्ट, 4/25 आर्म्स एक्ट, 4/5 विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर सभी को जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में ये रहे शामिल
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ ढेबरुआ इंस्पेक्टर तहसीलदार सिंह, एसओजी प्रभारी एसआई जीवन त्रिपाठी, बढ़नी चौकी प्रभारी एसआई विक्रम अजीत राय, हे.कां. राजीव शुक्ला, आनंद प्रकाश, रविंद्र कुमार यादव, कां. दिलीप कुमार द्विवेदी, अखिलेश यादव, मृत्युंजय कुशवाहा, पवन तिवारी, धीरेंद्र त्रिपाठी शामिल रहे।
डीआईजी बस्ती ने पुलिस टीम को दिया 50 हजार का नगद इनाम
पुलिस महानिरीक्षक, बस्ती परिक्षेत्र अनिल कुमार राय ने मुठभेड़ व गिरफ्तारी करने वाली टीम को 50 हजार रुपये की नगद राशि देकर उत्साहवर्धन किया। 
    

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे