Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

झांसी:बम्होरी में तेज हवा व भारी बारिश के दौरान मकान ढहने से किसान घायल, उसकी मां व 5 बकरियों की हुई मौत

ब्यूरो चीफ: गिरवर सिंह

झांसी: मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने बाले ग्राम बम्हौरी निवासी लक्ष्मण पाल ने बताया कि बिगत बुधवार की रात्रि को  तेज हवा व भारी बारिश में इस प्राकृतिक आपदा की घटना के चलते मकान के अंदर सो रहे मा और बेटे  आशियाना ढहने से  उसकी मां धनकू पत्नी स्वर्गीय ठाकुरदास पाल दब गई जिसमें उनको काफी चोटें आने के कारण  उनकी मौत हो गयी और मकान में के अंदर बंधी 5 बकरियां दबकर मर गई। और छह बकरियां गम्भीर रूप से घायल हो गयी। और उसने बताया कि उसकी 4 लड़कियां व 2 लड़के हैं जिसमें से तीन लड़कियों व एक लड़के की शादी हो चुकी है। अब एक लड़की व एक लड़का शादी के लिए बचा हुआ है। वह लगभग 10 बीघा का काश्तकार है लेकिन इस प्राकृतिक आपदा से उसका मकान ध्वस्त होने से घर गृहस्थी का भी सब कुछ सामान दबकर खाक हो चुका है। ग्राम प्रधान सेवा आर्य ने बताया कि मौके पर लेखपाल व तहसीलदार ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर संभव शासकीय मदद दिलाई जाने का भरोसा भी दिलाया है। वही इस घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुँचकर उप्र किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार व किसान सेवक शेखर राज बड़ौनियां ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद दिलाए जाने की बात कही साथ में माननीय मुख्यमंत्री जी से पीड़ित परिवार के परिजनों को 72 घंटे में निष्पक्ष जांच कर पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद देने व उसके मकान का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना के अंर्तगत निर्माण करवाये जाने की मांग की हैं। इस मौके पर बृजेश कुमार, दीपचंद, धीरेंद्र, हल्काई नापित आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे