Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:दुर्घटना को दावत दे रहा है जल निगम द्वारा सकरौरा चौराहे के बीचो बीच मार्ग पर खोदा गड्ढा

 

रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। गोंडा लखनऊ मार्ग पर करनैलगंज नगर के सकरौरा चौराहे के बीचो बीच मार्ग की खुदाई कर पानी का पाइप डालने के लिए जल निगम द्वारा 1 महीने पहले काम शुरू किया गया। मगर पाइप पड़ जाने के बाद अब तक मार्ग पर गड्ढे को न पूरी तरीके से भरा गया है और न ही उस पर काम कराया जा रहा है। जिससे हाईवे पर निकलने वाले वाहनों एवं राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सकरौरा चौराहे पर गोंडा लखनऊ मार्ग का आधा हिस्सा जल निगम द्वारा खुदाई कर 10 फीट गहरा गड्ढा किया गया था। जिसमें पाइप तो डाल दिया गया मगर उसके बाद अब तक सड़क को ठीक नहीं किया गया है। मार्ग पर प्रतिदिन निकलने वाले हजारों वाहनों को बगल से दूसरे मार्ग से होकर घूमना पड़ता है। मगर विभाग उस गड्ढे को भरने की पहल नहीं कर रहा है। आए दिन उस गड्ढे की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं और बड़ी दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है। मगर जल निगम द्वारा इसे भरने का या मार्ग को सही कराने का कार्य नहीं कराया जा रहा है। ठीक इसी तरह तहसील के सामने खुदाई कराई गई थी जहां सड़क को बर्बाद करके छोड़ दिया गया। वहां अभी भी गड्ढा बना हुआ है। इस बारे में एसडीएम हीरालाल कहते हैं कि जल निगम के अधिकारियों को इसके पूर्व ही पाइप डालकर गड्ढे को भरने एवं आवागमन बहाल करने के लिए निर्देश दिया गया था। यदि ऐसा नहीं किया गया है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे