Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बकरीद त्योहार के मद्देनजर करनैलगंज कोतवाली में शान्ति कमेटी की बैठक सम्पन्न

रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। बकरीद त्योहार के मद्देनजर करनैलगंज कोतवाली में शान्ति कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सरकार की गाइडलाइंस के मुताविक त्योहार मनाने की अपील की गई। सोमवार को कोतवाली परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी हीरालाल ने किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय ने नगर व ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी बकरीद त्योहार पर मस्जिदों में पचास लोगो से ज्यादा लोग इकठ्ठा नहीं हो सकते हैं और न ही सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी की जा सकती है। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सभी को कोविड 19 के नियमो का भी पालन करना होगा। बैठक में मौजूद समुदाय से प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह अपील करते हुए कहा कि   त्योहार के दौरान आपसी भाईचारा बनाये रखें तथा सरकार द्वारा जारी निर्देशो का अवश्य पालन करें। नगरपरिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शमीम अच्छन, सपा नेता फहीम अहमद उर्फ पप्पू, यावर हुसैन उर्फ मुन्ना, राहुल सिंह, अन्नू बाबा, मो.अहमद, नजीर इंडियन, बरखण्डीनाथ महंत बाबा सुनील पुरी, फरियाद अहमद, बृजेश कुमार गोस्वामी, दुखहरण सिंह, शिवपूजन गोस्वामी समेत नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे