Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मऊरानीपुर:भृष्ट BDO प्रतिभा शाल्य को हटाओ ब्लॉक बचाओ,, उत्पीड़न से त्रस्त अधिनस्थों ने विरोध में मोर्चा खोला, सरकार के हित मे तबादले की मांग

 

गिरवर सिंह 

 झांसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जन हित में  ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गंगा बहाने के लिए खजाना खोले है वही मऊरानीपुर खण्ड विकास में अपनी तैनाती के साथ ही खंड विकास अधिकारी मोदी और योगी की योजनाओं में बाधा बनी है उनके द्वारा अधिनस्थों का उत्पीड़न करने, भृष्ट आचरण के अलावा  कर्मचारियों का आर्थिक मानसिक शारारिक उत्पीड़न करने के  चलते के बी डी ओ के खिलाफ कमर्चारियों ने तमाम मौखिक व लिखित आरोप लगाते हुए अधिनस्थों ने खण्ड विकास अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही का मोर्चा खोल दिया सीडीओ के नाम उपजिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में इन्हें यहाँ से हटाने सस्पेंड करने के लिए आज सांकेतिक धरना देते हुए प्रदर्शन किया गया ।आरोप लगाया कि हाल ही में ग्राम मदरवास में मनरेगा का काम जेसीबी से करवा दिया और लगभग 6 लाख रुपये का भुगतान भी हो गया इस मामले में विरोध करने पर ए पी ओ अजय अवस्थी के साथ मारपीट की नोबत तक आ गई थी वह किसी प्रकार जान बचाकर मोके से भागे इस मामले की गहनता से निष्पक्ष जांच करवाई जाए। अधीनस्थों ने आरोप लगाया है कि 

 बी डी ओ द्वारा अधीनस्थों के  उत्पीड़न का दौर आज तक नही थमा।खण्ड विकास के सभी  सभी अधिनस्थों ने सांकेतिक धरना देकर खण्ड विकास अधिकारी प्रतिभा शाल्य का तबादला करने की मांग का ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे